लंबे समय से जमे कई अभियंता हुए ट्रांसफर, दिल्ली नगर निगम में बड़ा फेरबदल
Many engineers who were stuck for a long time got transferred, major reshuffle in Delhi Municipal Corporation
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) आयुक्त के तौर पर अश्विनी कुमार की नियुक्ति के बाद से ही इंजीनियरों के तबादले के कयास लगाए जा रहे थे। शुक्रवार को वह कयास आदेश में तब्दील हो गए। अश्विनी कुमार ने ऐसे अभियंताओं की पहचान करने के लिए विभागों को निर्देश दिए थे कि वह उन इंजीनियरों की सूची दे तो लंबे समय से एक ही पद या विभाग पर तैनात थे।
किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी?
ऐसे में निगम ने शुक्रवार को भवन, सफाई और मेटेंनेस विभाग के कनिष्ठ अभियंता (जेई), सहायक अभियंता (एई) और अधिशासी अभियंताओं के तबादले हुए हैं। इसके तहत 28 जेई, 13 एई और 13 ही अधिशासी अभियंताओं का तबादला किया गया है। अधिशासी अभियंताओं की बात करें तो पश्चिमी जोन में भवन विभाग में तैनात अरुण यादव को दक्षिणी जोन में भवन विभाग में तैनात किया गया है। विपिन कुमार को नजफगढ़ जोन के भवन विभाग से पश्चिमी जोन के ही भवन विभाग में लगाया गया है। नजफगढ़ जोन में मेटेनेंस विभाग में तैनात मुकेश मीणा को भवन विभाग में तैनात कर दिया गया है। शाहदरा नार्थ जोन में मेटेनेंस विभाग से अशोक कुमार कनोदिया को सिविल लाइंस जोन के भवन विभाग में लगाया गया है।
कपिल गुप्ता को भवन विभाग में किया गया तैनात
सिविल लाइंस जोन से यशपाल दहिया को सिटी एसपी जोन में सफाई विभाग व मेटेंनेस की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। कपिल गुप्ता को सिटी एसपी जोन के मेटेनेस विभाग से हटाकर सिविल लाइंस जोन के भवन विभाग में तैनात किया गया है। ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना के बाद वहां पर हुई निलंबन की कार्रवाई के बाद सिविल लाइंस जोन के सफाई विभाग में तैनात तरुण शंकर आर्या को करोल बाग जोन के भवन विभाग में लगाया गया है।
त्योहारों पर एजेंसियां मिलकर स्वच्छता का काम करें: शैली
त्योहारों के मद्देनजर दिल्ली में चल रहे विशेष सफाई अभियान पर महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय ने निगम को सभी एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्माण एवं विध्वंस कचरे के प्रबंधन और निपटान को लेकर आ रही चुनौतियों के समाधान की समीक्षा की। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त तारिक थामस और जितेंद्र यादव के साथ ही प्रमुख अभियंता केपी सिंह के अलावा सभी जोन के क्षेत्रीय उपायुक्त मौजूद थे।
NEWS SOURCE Credit : jagran