Self Add

फिल्म शिवानी का मुहूर्त धूमधाम से सम्पन्न

The muhurat of the film Shivani was completed with great pomp

The muhurat of the film Shivani was completed with great pomp

फरीदाबाद : होटल ग्रैंड हाई वे में एक शानदार समारोह आयोजित किया गया जिसमें डिस्कवरी फिल्म्स इंटरनेशनल एवं बिन्दा देवी फिल्म्स के संयुक्त तत्वाधान में भोजपुरी फिल्म शिवानी का मुहूर्त किया गया। तत्पश्चात प्रैस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। फिल्म निर्माता मामेंद्र कुमार ने बताया कि ये उनकी पांचवीं फिल्म है। हिंदी फिल्म भाग डार्लिंग भाग के बाद लगातार भोजपुरी फिल्मों हम किसी से कम नहीं, लव लैटर, ससुरारी जिंदाबाद के बाद अब शिवानी फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर निर्माता रणबीर सिंह, राजदेव सिंह, डायरेक्टर राम वृक्ष, डी ओ पी संजय सिंह, कलाकार गिरीश शर्मा, विजेंद्र सिंह ,शिवानी भारद्वाज , संजीव कुशवाहा, रोहतास सैनी आदि ने भी अपने अपने विचार रखे। काजल राघवानी, लाडो मधेसिया, रागिनी, अंशु, सुधा चतुर्वेदी, सुधीर झा, त्रिवेणी बाबू, पूजा यादव ,बाल कलाकार अमृत भारद्वाज आदि मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like