Self Add

दिखेंगी लंबी और पतली, शॉर्ट हाइट वाली महिलाएं इस तरह पहने साड़ी

You will look tall and slim, short height women should wear saree in this way

You will look tall and slim, short height women should wear saree in this way
IMAGES SOURCE : GOOGLE

वैसे तो अब पहनावा पूरी तरह से बदल चुका है। जहां पहले साड़ी-सूट महिलाओं के फेवरिट हुआ करते थे। तो वहीं अब वेस्टर्न आउटफिट को पसंद किया जाता है। हालांकि, आज भी साड़ी पहनने के बाद महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। ऑफ‍िस हो या फिर घर में कोई फंक्‍शन हो साड़ी पहनने के बाद खूब कॉम्‍पलीमेंट्स म‍िलते हैं। लेकिन जिन महिलाओं की हाइट कम होती है, वह साड़ी पहनने से बचती हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि इसे पहनकर उनकी हाइट और कम दिखेगी। ऐसे में कुछ टिप्स आपके काम आ सकती हैं। यहां देखिए साड़ी पहनने के बाद लंबी दिखने के लिए आपको किन गलतियों से बचना चाहिए।

1) अगर आप साड़ी पहनने के बाद लंबी दिखना चाहती हैं तो आपको साड़ी का चुनाव सही करना चाहिए। कम हाइट वाली महिलाओं को चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी पहनने से बचना चाहिए। हमेशा छोटे बॉर्डर वाली साड़ी को पहनें।

2) अगर आप साड़ी पहनने के बाद लंबी दिखना चाहती हैं तो ब्लाउज डिजाइन को सही से चुनें। कम हाइट होने पर बिना नेक वाले ब्लाउज पहनने से बचें। चाहें तो वी नेक या फिर अपन कम्फर्ट के मुताबिक किसी भी शेप का डीप नेक ब्लाउज बनवाएं।

 

NEWS SOURCE Credit : livehindustan

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea