Self Add

Faridabad News: दो दिवसीय सर्वजातीय परिचय सम्मेलन के पहले दिन 48 जोड़ों ने विवाह के लिए सहमति जताई

Faridabad News: On the first day of the two-day Sarva Jatiya Parichay Sammelan, 48 couples agreed to marry

Faridabad News: On the first day of the two-day Sarva Jatiya Parichay Sammelan, 48 couples agreed to marry

फरीदाबाद: महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद रजि0 का 24वां दो दिवसीय सर्वजातीय परिचय सम्मेलन का पहला दिन बड़ी धूमधाम मनाया गया। प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल ने बताया कि एनसीआर से लगभग 1500 युवक-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, व्यापारी व नौकरी करने वाले युवक-युवतियों का परिचय कराया गया। परिचय सम्मेलन के पहले दिन 48 जोड़ों ने आपस में विवाह करने की सहमति जताई। वहीं सम्मेलन में डॉक्टर, इंजीनियर,अन्य कई प्रकार की प्रोफेशनल डिग्री वाले युवक एवं युवतियां, टीचर, व्यापारी, अपाहिज, विधवा, तलाकशुदा, पढ़े-लिखे, विकलांग व अनपढ़, नौकरी करने वाले युवक-युवतियों ने अपना परिचय देकर अपने जीवनसाथी को चुनने की गुजारिश की।

प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल ने आए हुए सभी अतिथियों परम सानिध्य बी. एम. जिंदल (अग्रवाल अर्थ मूवर्स), डॉ. कौशल बाटला (राजनैतिक सचिव केन्द्रीय राज्यमंत्री), मुख्य अतिथि विकास बंसल, समारोह अध्यक्ष राजीव गोयल, स्वागत अध्यक्ष अनिल गुप्ता, अशोक शर्मा, विशिष्ठ अतिथि उमेश अरोड़ा, जे. पी. अग्रवाल, आर. के. गोयल, बिट्टू कंसल, दिनेश अग्रवाल, अनिल सिंघल, महेश चन्द मित्तल, राजपाल गर्ग, पंकज सिंगला, विष्णु गोयल, डी. के. बंसल, मुकेश गर्ग, मनोज अग्रवाल, सतीश गर्ग, सतबीर डागर, सुरेन्द्र चन्द गुप्ता, राम किशोर अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, बिट्टू मंगला, दीपक शर्मा, राकेश गर्ग, डॉ. अजय तिवारी, गिर्राज गोयल, योगेन्द्र गर्ग, योगेश मित्तल, राकेश सिंगला, अतुल गोयल, रमेश मेहता, पल्लव सिंगला, अमित अग्रवाल, अर्जुन अग्रवाल, हरीश गुप्ता, गोविन्द गोयल, सचिन बंसल, मनोज सिंगला आदि का फूल-मालाओं व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। मंच संचालन ब्रह्मप्रकाश गोयल, कन्हेयालाल गर्ग, संजीव कुशवाहा व पवन गर्ग ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक अनिल गुप्ता, राजीव गोयल, प्रधान डॉ. ब्रहम प्रकाश गोयल, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रपाल गर्ग, बलराज गुप्ता, लक्ष्मी नारायण, महासचिव भुवनेश्वर अग्रवाल, संजीव कुशवाहा, उप प्रधान गिरीश मित्तल, गौरव अग्रवाल, एडवोकेट आर के गौड़, विनीत गर्ग, रज्जी गुप्ता, लोकेश गर्ग, अजय गर्ग, बी. के. अग्रवाल, विजय बंसल, जी.डी. गोयल, अशोक प्रधान, सचिव प्रवीण अग्रवाल, बालकिशन मंगला, कन्हेया लाल गर्ग, एडवोकेट प्रमोद गोयल, प्रहलादराम, सतपाल गुप्ता, मनोज कंसल, हेतराम कर्दम, हर्ष कुमार गर्ग, पदमचंद, प्रचार सचिव शिव प्रसाद, मनीष शर्मा, पवन गर्ग, गौरव गुप्ता, रामपाल, रजत गोयल आदि का अहम योगदान रहा। अन्य राज्यों से आए हुए युवक-युवती व उनके परिवार वालों को धर्मशाला में रूकने व उनके भोजन की संपूर्ण व्यवस्था समिति द्वारा करवाई गई। ये सर्वजातीय परिचय सम्मेलन दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए एक सराहनीय कदम है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea