Self Add

पलवल के यातायात में बड़े लेवल पर होगा सुधार : उपायुक्त

There will be a big improvement in Palwal's traffic: Deputy Commissioner

पलवल: स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के सदस्य सरदार देवेंद्र सिंह सैनी ने शनिवार को पलवल उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ से मुलाकात की, जिसमें जिला पलवल के सड़क सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ को सरदार देवेंद्र सिंह सैनी ने अवगत कराया कि पूरे पलवल जिला में अधिकतर वाहन उल्टे दिशा में चलते हैं और सड़क में कई जगहों पर वाहनों ने अवैध पार्किंग बना रखी है जो सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि अब सर्दियां भी शुरू होने वाली है इस दिशा में जल्द काम होगा। पलवल के यातायात की दिशा में बड़े लेवल पर होगा सुधार होगा।

डीसी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के मुद्दों पर सहयोग लिया जाएगा और जल्द ही पलवल में रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। सड़क पर चल रहे हर व्यक्ति का जीवन अनमोल है हमें लापरवाही और जल्दबाज़ी में उल्टी दिशा में वाहन नहीं चलाने चाहिए। इस अवसर पर एक्सईएन सिंचाई हितेश देशवाल, रतन सिंह सौरत , बिजेंद्र सैनी, डॉक्टर जितेंद्र, राकेश सैनी आदि मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea