अब उठा लिया बड़ा कदम, वायरल हो गया था पाकिस्तानी टिकटॉकर Minahil Malik का MMS
Now she has taken a big step, Pakistani TikToker Minahil Malik's MMS had gone viral
Minahil Malik MMS Viral:पाकिस्तानी टिकटॉकर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर मिनाहिल मलिक का पिछले दिनों प्राइवेट वीडियो (MMS) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसको लेकर उन्होंने अब बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने सोशल मीडिया से जाने की बात कही है। मिनाहिल टिकटॉक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर काफी हिट हैं और लाखों फॉलोवर्स हैं।
प्रावइेट वीडियो वायरल होने के बाद मिनाहिल ने लिखा, ”मेरे लिए यह बहुत आसान नहीं था, लेकिन अब मैं थक चुकी हूं। गुड बाय बोलना बहुत मुश्किल होता है। कोई लड़ाई नहीं है। मैं जा रही हूं, आप सभी को मैं मिस करूंगी। आई लव यू, टेक केयर।” मिनाहिल के इस पोस्ट के बाद कई लोग कमेंट कर रहे हैं। हालांकि, कुछ यूजर लिख रहे हैं कि रिलैक्स, ये दो दिन बाद वापस आ जाएगी और कहेगी कि आपके प्यार ने मुझे वापस आने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं, कुछ यूजर्स हौसला बनाए रखने के लिए कह रहे हैं।