Self Add

Crime News: 50 साल बाद ‘टोपी’ ने पकड़वाया किलर, 1974 में लेडी का हुआ कत्‍ल

Crime News: 50 years later 'Topi' caught the killer, the lady was murdered in 1974

Crime News: 50 years later 'Topi' caught the killer, the lady was murdered in 1974
IMAGES SOURCE : GOOGLE

Crime News: अमेरिका के शिकागो में हुए एक मर्डर की कहानी हाल ही में सामने आई है और यह चौंकाने वाली है. यूं कहे कि यह किसी थ्रिलर क्राइम सीरिज की कहानी लगती है. यह घटना 1974 की है जब एक लड़की आर्ट शो में हिस्‍सा लेने के लिए शिकागो जाती है और रास्‍ते में उसकी हत्‍या हो जाती है. लाख कोशिशों के बाद भी पुलिस हत्‍यारे तक नहीं पहुंच पाती है और अब 50 साल बाद आखिरकार हत्‍यारा पकड़ में आ गया है. हालांकि कातिल अब 84 साल का हो चुका है और कितने ही दिन जेल में बिता पाएगा?

लिफ्ट लेकर यात्रा करने के दौरान हुई हत्‍या

न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट के अनुसार फरवरी 1974 में मैरी स्क्लाइस  नाम की एक 25 वर्षीय लड़की एक आर्ट शो में हिस्‍सा लेने के लिए विस्कॉन्सिन से शिकागो जा रही थी. रास्‍ते में उसने कुछ लोगों से लिफ्ट ली. इसके बाद अगली सुबह उसकी लाश स्प्रिंग ब्रुक इंटरसेक्शन के पास पुलिस वालों को मिली. कई दिन तक खोजबीन करती रही पुलिस हत्‍यारे को नहीं पकड़ पाई.

50 साल बाद ऐसे पकड़ाया हत्‍यारा

युवती की लाश के पास एक टोपी मिली थी, जिसमें कुछ बाल लगे थे. हाल ही में डन काउंटी शेरिफ ऑफिस की टीम, न्यूजर्सी के जेनेटिक जीनलॉजी डिपार्टमेंट के संपर्क में आई और उन्होंने बालों का इस्तेमाल कर के एक जेनटिक प्रोफाइल तैयार किया. इसके जरिए संभावित हत्‍यारे की फिर से तलाश शुरू की गई. इस दौरान पुलिस एक महिला तक पहुंची, जिसके बालों का डीएनए टोपी में लगे शख्‍स के बालों से मैच कर रहा था. जांच-पड़ताल में पता चला कि यह उसी हत्‍यारे की बेटी थी, जिसने 1974 में उस युवती की हत्‍या की थी.

पहले मुकर गया था हत्‍यारा

ऐसा नहीं है हत्‍या के समय की गई जांच-पड़ताल में पुलिस ने हत्‍यारे से पूछताछ नहीं की थी, लेकिन तब वह अपराध से मुकर गया था और छूट गया था. इस दौरान वो 50 साल तक आराम से अपनी जिंदगी बिताता रहा. लेकिन अब जब उसके बालों का डीनए मैच हो गया तो उसने युवती की हत्‍या करने का जुर्म कुबूल लिया.

84 साल का है हत्‍यारा

हत्‍यारे का नाम मिलर है और वो मिनेसोटा में रहता है. हालिया पूछताछ में उसने बताया कि जब उसने रोड पर मैरी को देखा, तो उसने उसे लिफ्ट दी. इसके बाद उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की और फिर जब मैरी ने मना किया तो उसका मर्डर कर दिया. भागते समय उसकी टोपी वहीं गिर गई थी. जिसकी वजह से वह इतने साल बाद गिरफ्तार हो गया. पुलिस ने राहत की सांस ली है कि इतने साल बाद ही सही हत्‍यारा उसकी गिरफ्त में आ गया है. हालांकि अब अपराधी इतना बूढ़ा हो चुका है कि उसके पास जेल की सजा काटने के लिए ज्‍यादा समय नहीं है.

NEWS SOURCE Credit : zeenews

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea