कांप गईं आसपास की इमारतें, एक की मौत, इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में तेज धमाका, 8 किमी दूर तक सुनी गई आवाज
Nearby buildings shook, one person died, loud explosion in Indian Oil refinery, sound heard up to 8 km away
Gujarat Vadodara Fire: गुजरात के वडोदरा स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की एक रिफाइनरी में सोमवार को तेज धमाका हुआ, जिसमें कुछ लोगों को चोटें आई हैं. किसी की मौत की फिलहाल खबर नहीं है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वडोदरा के जिलाधिकारी बिजल शाह ने कहा कि ब्लास्ट करीब 3.50 मिनट पर हुआ. देर रात एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है, जबकि 3 लोग घायल हैं.
वहीं इंडियन ऑयल ने एक बयान में कहा, ‘सोमवार को गुजरात रिफाइनरी में करीब 3 बजकर 30 मिनट पर बेंजेन स्टोरेज टैंक (1000 किलोलीटर की क्षमता) में आग लग गई. रिफाइनरी की इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम इस स्थिति से निपटने में जुटी हुई है. आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं. आग को बुझाने के लिए पानी का छिड़काव करने वाला सिस्टम भी एक्टिव हो चुका है. आग लगने के कारण की वजह फिलहाल पता नहीं चल पाई है. कंपनी ने आगे कहा, ‘आसपास रहने वाले लोग और हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा सबसे पहले है. रिफाइनरी में कामकाज सामान्य है. स्थिति के बारे में आगे और जानकारी दी जाएगी.’