Video: डॉक्टर ने निकालने के लिए किया ऐसा काम, सोते वक्त मुंह के अंदर घुस गया 4 फीट लंबा सांप
Video: The doctor did this to remove a 4 feet long snake that entered his mouth while he was sleeping
Snake in Woman Mouth: जब भी हम रात को सोने के लिए बिस्तर पर जाते हैं तो कुछ न कुछ ऐसा सपना देख लेते हैं जिस पर भरोसा कर पाना आसान नहीं होता, लेकिन एक महिला के लिए खौफनाक घटना हुई जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. सांप को देखकर लोग कोसों दूर भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन सोते समय एक महिला के मुंह में एक 4 फीट लंबा सांप अंदर घुस गया. रूस की महिला के मुंह से सर्जरी के जरिए निकाले गए 4 फीट के सांप का खौफनाक पल का एक फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. महिला जब बिस्तर पर सोने के लिए गई तो 4 फीट लंबा सांप उसके मुंह में घुस गया और उसके गले से नीचे उतर गया.
महिला के मुंह में घुस गया 4 फुट सांप
वीडियो की शुरुआत तब होती है जब एक महिला ऑपरेशन थियेटर में लेटी होती है और डॉक्टर्स ऑपरेशन के जरिए सांप को निकालने की कोशिश करते हैं. एक महिला डॉक्टर ने पेशेंट के मुंह में सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट डालकर 4 फीट लंबे सांप को बाहर निकाला. बाहर निकालते ही डॉक्टर पर सांप ने हमला कर दिया. हालांकि, सांप की पहुंच से डॉक्टर दूर थी इस वजह से कुछ खास फर्क नहीं पड़ा. महिला के मुंह से डॉक्टरों द्वारा सांप को निकालते हुए पुराना वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया है. 11 सेकेंड के इस फुटेज में दिखाया गया है कि डॉक्टर बेहोशी की हालत में महिला के मुंह से एक सांप को बाहर निकालते हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हुआ वायरल
वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘महिला के मुंह से डॉक्टर ने 4 फीट सांप को बाहर निकाला. सांप तब अंदर घुस गया जब वह महिला सो रही थी.’ शेयर किया गया यह वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को 36k से अधिक लाइक्स भी मिले और कमेंट सेक्शन में लोग वीडियो को देखकर डर गए. एक यूजर ने लिखा, ‘इसलिए मैं सोते वक्त कंबल ढाककर सोता है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये तो क्रेजीनेस है, मुझे आश्चर्य है कि कोई इतनी गहरी नींद में कैसे सो सकता है और एक सांप किसी के मुंह में घुस जाए.’
NEWS SOURCE Credit : zeenews