Video: वजन के समय विरोधी जैक पॉल को जड़ दिया थप्पड़, Mike Tyson ने बढ़ाया ब्लॉकबस्टर फाइट का रोमांच
Video: Mike Tyson slaps opponent Jack Paul during weigh-in, increases the excitement of the blockbuster fight
टायसन ने पॉल को कराया चुप
माइक टायसन ने फाइट से पहले पॉल की खराब बातचीत को खारिज किया और कहा, ”बातचीत खत्म।” तभी उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया। पॉल इस पर खिसियाए हुए नजर आए। उन्होंने टायसन की बोलती बंद करने के लिए जवाब दिया, ”मुझे तो थप्पड़ महसूस भी नहीं हुआ। वो गुस्सा हैं। वो छोटे गुस्से वाले शख्स हैं। माइक टायसन वो क्यूट थप्पड़ था, लेकिन कल आपका हाल बुरा होगा। आपको खूब मारूंगा। यह निजी हो गया है। टायसन को मरना होगा।”
टायसन ने किया वादा
पॉल ने बाद में अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, ”यह मेरे लिए चुभने वाला पल था। मुझे माइक टायसन ने थप्पड़ मारा।” बहरहाल, अपने करियर की 50 जीत में से 44 नॉकआउट जीत दर्ज करने वाले हेवीवेट चैंपियन माइक टायसन ने फैंस से रिंग में दमदार वापसी का वादा किया। उनका लक्ष्य अपने दिनों वाले ‘आयरन माइक’ को निकालने का है। टायसन ने सप्ताह की शुरुआत में खुले वर्कआउट सेशन के दौरान घोषणा की थी कि वो खुद के अंदर के दैत्य को रिंग में निकालेंगे। टायसन ने अपनी कमबैक फाइट में एकतरफा प्रदर्शन करने की कसम ली थी।
पॉल से हावी टायसन
बता दें कि दोनों फाइटर्स का वजन हुआ। दोनों ने 230 पाउंड मार्क के अंतर्गत अपना वजन कराया। पॉल का वजन 227.2 पाउंड निकला जबकि टायसन उनसे जरा सा भारी 228.4 पाउंड के रहे। याद दिला दें कि यह बाउट जुलाई में आयोजित होने वाली थी, लेकिन टायसन की स्वास्थ्य समस्या के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
अब टायसन रिंग में वापसी को तैयार हैं। यह फाइट दो मिनट के आठ राउंड और 14 पाउंस ग्लव्स की होगी। इस फाइट के लिए अपनी ट्रेनिंग पर प्रकाश डालते हुए टायसन ने कहा, ”मुझे एहसास हुआ कि मैंने जो सोचा था, उससे ज्यादा तगड़ा हुआ हूं। जब मैं पहली बार इस फाइट के लिए राजी हुआ तो लगा कि क्या करने जा रहा हूं? मगर अब मैं यहां हूं। यह फाइट एक पार्टी की तरह होगी।”