Self Add

Video: वजन के समय विरोधी जैक पॉल को जड़ दिया थप्‍पड़, Mike Tyson ने बढ़ाया ब्‍लॉकबस्‍टर फाइट का रोमांच

Video: Mike Tyson slaps opponent Jack Paul during weigh-in, increases the excitement of the blockbuster fight

Video: Mike Tyson slaps opponent Jack Paul during weigh-in, increases the excitement of the blockbuster fight
IMAGES SOURCE : GOOGLE
महान बॉक्‍सर माइक टायसन ने अपनी अगली बाउट का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया है। टायसन ने ब्‍लॉकबस्‍टर बॉक्सिंग मैच से पहले निर्णायक वजन के समय विरोधी जैक पॉल को थप्‍पड़ जड़ दिया। टायसन के जैक पॉल को थप्‍पड़ जड़ने का वीडियो वायरल हो गया है। 58 साल के माइक टायसन और 27 साल के जैक पॉल की हेवीवेट फाइट टेक्‍सास के अर्लिंगटन में एटी एंड टी स्‍टेडियम में होगी। टायसन और जैक पॉल के बीच गर्मा-गर्मी तब बढ़ी जब दोनों मुक्‍केबाज एक-दूसरे के सामने आए। 27 साल के पॉल ने टायसन को उकसाने की कोशिश की और बदले में 58 साल के बॉक्‍सर ने थप्‍पड़ जड़ दिया। यह फाइट बढ़ती कि पहले ही दोनों मुक्‍केबाजों के टीम वाले बीच में आए और दोनों को एक-दूसरे से दूर कर दिया। यह छोटा, लेकिन गर्मा-गर्मी वाला पल कैमरे में कैद हुआ, जिसे नेटफ्लिक्‍स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया। कुछ ही पलों में यह वीडियो आग की तरह फैल गया।

टायसन ने पॉल को कराया चुप

माइक टायसन ने फाइट से पहले पॉल की खराब बातचीत को खारिज किया और कहा, ”बातचीत खत्‍म।” तभी उन्‍होंने थप्‍पड़ जड़ दिया। पॉल इस पर खिसियाए हुए नजर आए। उन्‍होंने टायसन की बोलती बंद करने के लिए जवाब दिया, ”मुझे तो थप्‍पड़ महसूस भी नहीं हुआ। वो गुस्‍सा हैं। वो छोटे गुस्‍से वाले शख्‍स हैं। माइक टायसन वो क्‍यूट थप्‍पड़ था, लेकिन कल आपका हाल बुरा होगा। आपको खूब मारूंगा। यह निजी हो गया है। टायसन को मरना होगा।”

 

टायसन ने किया वादा

पॉल ने बाद में अपने आधिकारिक एक्‍स अकाउंट पर लिखा, ”यह मेरे लिए चुभने वाला पल था। मुझे माइक टायसन ने थप्‍पड़ मारा।” बहरहाल, अपने करियर की 50 जीत में से 44 नॉकआउट जीत दर्ज करने वाले हेवीवेट चैंपियन माइक टायसन ने फैंस से रिंग में दमदार वापसी का वादा किया। उनका लक्ष्‍य अपने दिनों वाले ‘आयरन माइक’ को निकालने का है। टायसन ने सप्‍ताह की शुरुआत में खुले वर्कआउट सेशन के दौरान घोषणा की थी कि वो खुद के अंदर के दैत्‍य को रिंग में निकालेंगे। टायसन ने अपनी कमबैक फाइट में एकतरफा प्रदर्शन करने की कसम ली थी। 

पॉल से हावी टायसन

बता दें कि दोनों फाइटर्स का वजन हुआ। दोनों ने 230 पाउंड मार्क के अंतर्गत अपना वजन कराया। पॉल का वजन 227.2 पाउंड निकला जबकि टायसन उनसे जरा सा भारी 228.4 पाउंड के रहे। याद दिला दें कि यह बाउट जुलाई में आयोजित होने वाली थी, लेकिन टायसन की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या के कारण इसे स्‍थगित कर दिया गया था। 

 

अब टायसन रिंग में वापसी को तैयार हैं। यह फाइट दो मिनट के आठ राउंड और 14 पाउंस ग्‍लव्‍स की होगी। इस फाइट के लिए अपनी ट्रेनिंग पर प्रकाश डालते हुए टायसन ने कहा, ”मुझे एहसास हुआ कि मैंने जो सोचा था, उससे ज्‍यादा तगड़ा हुआ हूं। जब मैं पहली बार इस फाइट के लिए राजी हुआ तो लगा कि क्‍या करने जा रहा हूं? मगर अब मैं यहां हूं। यह फाइट एक पार्टी की तरह होगी।”

NEWS SOURCE Credit : jagran

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea