फोटोज देख बोले- शो में ऐसे कपड़े…, बिग बॉस 18 में पहुंचते ही अदिति मिस्त्री के इंस्टाग्राम पर टूटे लोग
After seeing the photos, people said- such clothes in the show…, as soon as Aditi Mistry reached Bigg Boss 18, people went crazy on her Instagram
अदिति मिस्त्री बिग बॉस 18 में बोल्डनेस का तड़का लगाने आ रही है। इसके साथ ही उनके इंस्टाग्राम पर दर्शक पहुंचने लगे हैं। इंस्टा पर उन्होंने बोल्ड फोटोज पोस्ट की हैं जिस पर काफी कमेंट्स दिख रहे हैं।
बिग बॉस 18 की वाइल्ड कार्ड अदिति
बिग बॉस 18 में वाइल्ड कंटेस्टेंट्स के तौर अदिति मिस्त्री, एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा की एंट्री हो चुकी है। दर्शक शॉक्ड हैं क्योंकि ये कंटेस्टेंट्स अपनी बोल्ड इमेज के लिए जाने जाते हैं। यहां हैं अदिति मिस्त्री के इंस्टा से उनकी कुछ तस्वीरें।
लोग दे रहे बधाई
अदिति मिस्त्री बिग बॉस 18 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बन चुकी हैं। इस खबर के साथ उनके इंस्टाग्राम पर भी हलचल बढ़ चुकी है। लोग उनकी तस्वीरों के कमेंट सेक्शन में बधाई दे रहे हैं।
लोग बोले- फैमिली शो नहीं रहा बिग बॉस
अदिति की यह तस्वीर साल 2022 की है लेकिन उन्होंने पिन कर रखी है। इसमें लोग उनका स्वागत बिग बॉस में कर रहे हैं। साथ ही एक यूजर ने कमेंट किया है कि बिग बॉस में ऐसे कपड़े मत पहनना।
2.4 मिलियन है फॉलोअर्स
अदिति मिस्त्री के 2.4 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं। उनके प्रोफाइल के मुताबिक वह आर्टिस्ट हैं। प्रोफाइल पर उन्होंने अपनी उम्र 24 साल लिख रखी है। गूगल के मुताबिक वह गुजरात में जन्मी फिटनेस मॉडल हैं।
अडल्ट कॉन्टेंट पोस्ट करती हैं अदिति
अदिति का पर्सनल ऐप भी है जिस पर वह कॉन्टेंट पोस्ट करती हैं। ये मोस्टली कॉन्टेंट अडल्ट होता है।
लोग कर रहे ट्रोलिंग
बोल्ड इमेज वाली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री पर दर्शक बिग बॉस की ट्रोलिंग कर रहे हैं।
लो टीआरपी वजह?
कई लोग लिख रहे हैं कि टीआरपी इतनी लो हो गई है कि बिग बॉस में अडल्ट आर्टिस्ट बुलाए जा रहे हैं।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan