Self Add

Haryana BPL Family: दो लाख घर और प्लाट पर मकान बनाने के लिए मिलेंगे पैसे, हरियाणा में गरीबों की हुई मौज

Haryana BPL Family: Two lakh houses and money will be given to build houses on plots, poor people in Haryana are having a good time

Haryana BPL Family: Two lakh houses and money will be given to build houses on plots, poor people in Haryana are having a good time
IMAGES SOURCE : GOOGLE

Haryana BPL Family: हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश सरकार कम आय वाले लोगों को घर बनाने में मदद करने के लिए 100 वर्ग गज के प्लॉट उपलब्ध कराने की योजना का खाका तैयार कर रही है और जल्द ही हरियाणा में दो लाख गरीब लोगों का अपना घर होने का सपना जल्द ही साकार होने वाला है।

श्री पंवार आज इसराना विधानसभा क्षेत्र के गांव अटावला , डूमियाना , उरलाना कलां , अहर , ख़लीला , परढ़ाणा , कारद तथा जोंधन कलां में ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद सम्बोधित कर रहे थे। विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने लोगों को आश्वासन दिया कि जिन पात्र गरीब लोगों को  100-100 वर्ग गज के प्लॉट आवंटित किए जाएंगे, उनके क्षेत्र में पक्की सड़कें, बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्ट्रीट लाइट, पार्क और खुले हरे भरे स्थान जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को अलग-अलग चरणों में 100 वर्ग गज के प्लॉट तो मिलेंगे ही , साथ-साथ उनको  इन प्लॉटों पर मकान बनाने में लाभार्थियों की सहायता करने का प्रावधान किया है।  लाभार्थियों को अपना घर बनाने में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी। श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि राज्य सरकार की इस योजना के सफल क्रियान्वयन से गरीब परिवारों के जीवनस्तर में सुधार आएगा, जिससे वे अपने घरों में सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सकेंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण विकास के प्रति वचनबद्ध है।  जब हरियाणा को वर्ष 1966 में अलग राज्य बनाया गया था,उस समय संसाधन सीमित थे, लेकिन आज डबल इंजन सरकार की बदौलत पिछले 10 वर्षों में इतना अधिक विकास हुआ है कि आज हरियाणा विकास के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

NEWS SOURCE Credit : chopaltv

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea