बॉयफ्रेंड हो गया गिरफ्तार, एयर इंडिया के पायलट की मिली लाश, उम्र थी सिर्फ 25 साल
Boyfriend arrested, dead body of Air India pilot found, he was only 25 years old
मुंबई: मुंबई के अंधेरी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक फ्लैट से एयर इंडिया के पायलट की लाश मिली। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पायलट के बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की पायलट का नाम सृष्टि तुली है। उसकी उम्र 25 साल थी। सृष्टि तुली की लाश अंधेरी के फ्लैट में मिली। पवई पुलिस ने उसके 27 वर्षीय बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
सृष्टि के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि आदित्य पंडित ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया था। सृष्टि की अक्सर फोन पर आदित्य पंडित से बहस होती थी। प्रताड़ना से तंग आकर सृष्टि ने इतना बड़ा कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने सृष्टि के बॉयफ्रेंड पर आत्महत्या के उकसाने के आरोप में मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर और कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी आदित्य पंडित को 29 तारीख तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। लड़की के अंकल की तरफ से यह शिकायत पुलिस में दी गई थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।
NEWS SOURCE Credit : indiatv