जानें हार्वर्ड के एक्सपर्ट क्या कहते हैं, क्या पानी पीने से वेट लॉस में मदद मिलती है?
Know what Harvard experts say, does drinking water help in weight loss?
वजन घटाने के लिए लोग अक्सर डायटिंग, एक्सरसाइज, और कई तरह के सप्लीमेंट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वजन कम करने में एक साधारण और मुफ्त उपाय भी है? जी हां, हम बात कर रहे हैं पानी के बारे में. पानी न केवल शरीर को हाइड्रेट रखता है, बल्कि यह वजन घटाने के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है. हार्वर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, यदि आप खाने पहले पानी पीते हैं, तो इससे वेट लॉस में मदद मिल सकती है. इसके पीछे क्या लॉजिक इस लेख में आप डिटेल में समझ सकते हैं-