Self Add

AAP सरकार को घेरने के लिए भाजपा ने तैयार की रणनीति, दिल्ली विधानसभा सत्र आज से, हंगामे के आसार

BJP has prepared a strategy to corner the AAP government, Delhi assembly session starts today, uproar expected

BJP has prepared a strategy to corner the AAP government, Delhi assembly session starts today, uproar expected
IMAGES SOURCE : GOOGLE
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज यानी शुक्रवार से शुरू हो रहा है। मौजूदा सियासी परिस्थितियों के चलते इसमें खासा हंगामा होने की संभावना है। भाजपा ने विधानसभा में आप सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर घेरने की पूरी रणनीति तैयार कर ली है।

हंगामा होने के आसार

भाजपा विधायक दल की बैठक में भाजपा पहले ही जनहित के मुद्दों की सूची तैयार कर चुकी है। इसके चलते सत्र के पूरी तरह से हंगामेदार होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।

कथित भ्रष्टाचार से जुड़े तमाम मुद्दे

भाजपा सूत्रों की माने तो विधानसभा सत्र में सबसे ज्वलंत मुद्दों में कैग की लंबित 12 रपट का सदन पटल पर पेश नहीं किया जाना है। साथ ही वायु प्रदूषण, यमुना प्रदूषण की समस्या से लेकर स्कूलों और अस्पतालों के निर्माण में किए गए कथित भ्रष्टाचार से जुड़े तमाम मुद्दे आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।

सितंबर में हुआ था विधानसभा सत्र

विधानसभा सत्र में भाजपा का रूख किस तरह का रहेगा, इस पर नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि सितंबर में विधानसभा सत्र हुआ था, जिसमें सरकार ने प्रश्नकाल न रखकर विधायकों को जनहित के मुद्दे पर चर्चा करने से पूरी तरह से वंचित रखा था। इस बार सदन में भाजपा सदस्य सरकार से मांग करेंगे कि वह सत्र में प्रश्नकाल रखे ताकि विधायक जनहित के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की जा सके। प्रश्नकाल होने से सरकार से सवालों का जवाब सदन में मांगा जा सकेगा।

आप के ये नेता भाजपा में हुए थे शामिल

बता दें कि विगत दिनों आम आदमी पार्टी सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए हैं। वहीं पार्टी ने तीन विधायकों किराड़ी से ऋतुराज झा, मटियाला से गुलाब सिंह एवं सीलमपुर से अब्दुल रहमान का टिकट काट दिया है। देखना यह होगा कि विधानसभा सत्र में उक्त विधायक शामिल होंगे या नहीं।

NEWS SOURCE Credit : jagran

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea