Self Add

ये होते हैं साइड इफेक्ट्स, चाय पीने का शौक छीन सकता है आपकी दांतों की खूबसूरती

These are the side effects, the habit of drinking tea can take away the beauty of your teeth

These are the side effects, the habit of drinking tea can take away the beauty of your teeth
IMAGES SOURCE : GOOGLE

अगर आप चाय पीने के शौकीन हैं और अपने दिन की शुरूआत से लेकर शाम की थकान मिटाने तक के लिए, चाय पीना पसंद करते हैं तो अपनी इस आदत को सुधार लीजिए। जी हां, जरूरत से ज्यादा चाय का सेवन ना सिर्फ आपकी सेहत बल्कि आपके दांतों को भी नुकसान पहुंचा सकता है। बता दें, चाय में मौजूद एसिडिक गुण दांतों की इनेमल को नुकसान पहुंचाकर उन्हें कमजोर बना सकते हैं, जिससे दांतों में संवेदनशीलता की समस्या हो सकती है। आइए जानते हैं जरूरत से ज्यादा चाय पीने से दांतों की सेहत को कैसे होता है नुकसान।

ज्यादा चाय पीने से दांतों को होते हैं ये नुकसान

दांतों का पीला पड़ना

चाय में मौजूद टैनिन नामक तत्व, दांतों के पीलेपन का कारण बन सकता है। टैनिक एसिड दांतों की सतह पर धब्बे और पीलापन लाने के लिए जिम्मेदार होता है। जरूरत से ज्यादा चाय पीने से दांतों की प्राकृतिक सफेदी खो सकती है।

दांतों के इनेमल को नुकसान

चाय में मौजूद एसिडिक गुण दांतों की इनेमल को नुकसान पहुंचा सकते हैं। जिसकी वजह से दांत कमजोर हो सकते हैं और संवेदनशीलता की समस्या हो सकती है।

मुंह की बदबू

कैफीन का अधिक सेवन दांतों के इनेमल को नुकसान पहुंचकर मुंह में बैक्टीरिया बढ़ने का कारण बनने लगता है, जो ओरल हाइजीन को खराब करके मुंह की बदबू का कारण बनता है।

कैल्शियम का अवशोषण हो जाता है कम

ज्यादा कड़क चाय पीने से शरीर में पोषक तत्वों, खासकर आयरन और कैल्शियम का अवशोषण कम हो जाता है। जिसकी वजह से व्यक्ति को हड्डियों और दांतों से जुड़ी समस्याएं घेर सकती हैं।

प्लाक और कैविटी का खतरा

दिन में कई बार चाय पीने से दांतों पर प्लाक जमा हो सकता है, जो कैविटी और मसूड़ों से जुड़ी बीमारियों का कारण बनता है। बता दें, चाय सीधे तौर पर खुद से कैविटी का कारण नहीं बनती है, लेकिन उसे तैयार करने के लिए जिन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, वो इस समस्या को बढ़ाने का कारण बन सकते हैं। खासतौर पर मीठी चाय के सेवन से यह समस्या और बढ़ जाती है। चीनी का अधिक सेवन कैविटी का कारण बता है।

दांतों को खराब होने से कैसे बचाएं

कुल्ला करें

दांतो को खराब होने से बचाने के लिए दिन में दो बार ब्रश जरूर करें। चाय पीने के बाद कुल्ला करें। ऐसा करने से दांतों पर दाग-धब्बे के निशान नहीं रहते हैं।

चाय का सीमित सेवन

दिनभर में कोशिश करें, कि 2 या 3 कप से ज्यादा चाय ना पिएं। दूध वाली चाय की जगह हर्बल या ग्रीन टी का विकल्प चुनें।

डेंटिस्ट से करवाएं नियमित जांच

अपने दांतों को मोतियों की तरह चमकाए रखने के लिए ह 6 महीने में डेंटिस्ट के पास जाकर दांतों की जांच और क्लीनिंग करवाएं।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea