Nitish Kumar: 2025 में कौन होगा CM फेस?, नीतीश ने तो कर दिया साफ, मगर क्या चाहती है BJP
Nitish Kumar: Who will be the CM face in 2025? Nitish has made it clear, but what does BJP want

‘दूसरे गठबंधन की दुकानदारी नहीं चलेगी’
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में किसी दूसरे गठबंधन की दुकानदारी नहीं चलने वाली है। इस महीने की 15 से होने वाले एनडीए के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी घटक दलों के लोग मौजूद रहेंगे। सांसद, विधायक, विधान पार्षद व पूर्व विधायक की उपस्थिति रहेगी। इस दौरान चुनाव से जुड़ी चर्चा होगी।
बीपीएससी प्रोटेस्ट पर क्या बोले दिलीप जायसवाल?
बीपीएससी अभ्यर्थियाें के आंदोलन (BPSC Candidates Protest) के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस आंदोलन का राजनीतिकरण कर दिया गया। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा के सभी केंद्रों की जांच की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर सरकार कोई भी फैसला ले सकती है।
क्या प्रशांत किशोर BJP की बी-टीम हैं?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से यह पूछा गया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यह कह रहे कि प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) भाजपा की बी-टीम के रूप में काम कर रहे हैं। इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव के बयान से हमें कोई मतलब नहीं है।
तेजस्वी यादव पर साथा निशाना
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोग दिखावे के लिए जिले-जिले नहीं जा रहे। हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ जिले में अपने गठबंधन के लोगों के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे।
NEWS SOURCE Credit : jagran