Self Add

Ghaziabad News: खौफनाक है पूरी कहानी, महिला की दास्तां सुन उड़े होश

Ghaziabad News: The whole story is horrifying, you were shocked to hear the woman's tale

Ghaziabad News: The whole story is horrifying, you were shocked to hear the woman's tale
IMAGES SOURCE : GOOGLE
गाजियाबाद: गाजियाबाद में कोतवाली क्षेत्र में नवविवाहिता से दहेज के लिए हैवानियत का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि 10 लाख रुपये दहेज के लिए उन्हें प्रताड़ित किया गया। शरीर पर गर्म चाय भी फेंकी। पति का इतने से भी मन नहीं भरा तो कमरे में नग्न कर बेल्ट से पिटाई की। पीड़िता ने पति पर जबरन अप्राकृतिक सेक्स और शरीर पर काटने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने मामले की सुनवाई नहीं कि तब पीड़िता ने महिला आयोग में शिकायत कर केस दर्ज कराया है।

पिछले साल फरवरी में हुई थी शादी

कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती की शादी बीते वर्ष 19 फरवरी को नंदग्राम निवासी युवक से हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के अगले दिन से ही उन्हें 10 लाख रुपये दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा।

भाइयों की मालिश करने को कहा था

पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि 31 मई को पीड़िता के पति ने उससे अपने भाइयों की मालिश करने के लिए कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया। इससे गुस्साए पति ने उस दिन मारपीट कर गर्म चाय फेंक दी। इससे भी आरोपित का मन नहीं भरा तो रात में महिला के कपड़े उतारकर बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की।

बेहोश हो गई थी पीड़िता

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पति ने कई बार शरीर पर काटा और जबरन अप्राकृतिक सेक्स किया। पीड़िता का आरोप है कि सात जुलाई को ससुर ने उसके साथ छेड़खानी की। रात को जब इसकी जानकारी उन्होंने पति को दी तो पति ने दीवार में सिर देकर मार दिया। इससे पीड़िता बेहोश हो गई। जब होश आया तो सास को घटना की जानकारी दी। इसी बीच कमरे में ससुर भी आ गया। आरोप है कि ससुर ने कमरा बंद कर दिया और पति ने हाथ पकड़ लिए। सास ने दुपट्टे से पीड़िता का गला दबाया और जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह पीड़िता ने खुद को बाथरूम में बंद कर परिजन को मामले की सूचना दी।

IMAGES SOURCE : jagran
IMAGES SOURCE :jagran

परेशान होकर महिला आयोग अध्यक्ष से की शिकायत

इसके बाद परिजन पीड़िता को अपने साथ लेकर आए। पुलिस को मामले की शिकायत करने के बाद भी केस दर्ज नहीं किया गया। परेशान होकर पीड़िता ने महिला आयोग अध्यक्ष को शिकायत भेजी। महिला आयोग के आदेश पर कोतवाली में पीड़िता के पति, ससुर, सास और दो देवरों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। –  रितेश त्रिपाठी, एसीपी कोतवाली

NEWS SOURCE Credit : jagran

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea