Self Add

Bigg Boss 18: ये क्या! नाम जानकर चाहत और सारा को लगा झटका, ट्रॉफी के दावेदार का ही बिग बॉस से कट गया पत्ता

Bigg Boss 18: What is this! Chahat and Sara got shocked after knowing the names, the trophy contender got eliminated from Bigg Boss

Bigg Boss 18: What is this! Chahat and Sara got shocked after knowing the names, the trophy contender got eliminated from Bigg Boss
IMAGES SOURCE : GOOGLE
साढ़े तीन महीने तक दर्शकों को एंटरटेन करने वाला बिग बॉस का 18वां सीजन अब खत्म होने की कगार पर है। ठीक 5 दिन बाद शो का ग्रैंड फिनाले है और विनर बनने की रेस में कुल 7 कंटेस्टेंट्स थे जिसमें से एक और का पत्ता साफ हो गया है। बीते दिनों बिग बॉस 18 के घर से मजबूत कंटेस्टेंट श्रुतिका अर्जुन मिड-वीक एलिमिनेशन में आउट हो गई थीं। श्रुतिका के बाद चाहत पांडे का भी विनर बनने का सपना टूट गया था। चाहत को लोग टॉप 5 में देख रहे थे, लेकिन रजत दलाल के साथ वह मुकाबला हार गईं और कम वोट्स के चलते उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब और एक कंटेस्टेंट के आउट होने की खबर सामने आई है।

चुम दारंग की बिग बॉस से छुट्टी?

सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि चाहत पांडे के बाद एक और कंटेस्टेंट को घर जाना पड़ गया है और यह कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि चुम दारंग (Chum Darang) हैं। अपनी मजबूत पर्सनैलिटी की वजह से लाइमलाइट में रहने वालीं चुम के एलिमिनेशन की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है। यहां तक कि एक्स कंटेस्टेंट भी यह खबर डाइजेस्ट नहीं कर पाए हैं।

सारा-अरफीन हुए दंग

सारा अरफीन खान और उनके पति अरफीन खान को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान एक रिपोर्टर ने कपल को बताया कि चुम दारंग आउट हो गई हैं, इस बारे में आप क्या कहना चाहती हैं। यह सुनकर सारा और अरफीन के चेहरे का रंग उड़ जाता है। दोनों एक-दूसरे को हैरानगी के साथ देखते हैं। उन्होंने पूछा कि क्या यह ऑफिशियल न्यूज है, इस पर रिपोर्टर कहती है कि यह एक-दो दिन में रिवील किया जाएगा।
 

यही नहीं, एक हालिया इंटरव्यू में चाहत पांडे को भी चुम दारंग के एविक्शन की बात पता चली है। फिल्मीबीट के साथ बातचीत में जब चाहत ने चुम के विनर बनने की इच्छा जताई, तब जर्नलिस्ट ने उन्हें बताया कि चुम बाहर हो गई हैं। यह सुनकर चाहत भी दंग रह जाती हैं। फिलहाल, अभी तक मेकर्स ने चुम के एविक्शन पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। फिनाले वीक में नॉमिनेशन टास्क भी हो गया है जिसमें सभी सात कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया गया है।

NEWS SOURCE Credit : jagran

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like