HSGPC Election 2025: कई गुटों में टक्कर, चर्चा में ये बड़े नाम, हरियाणा की सिख राजनीति को नई दिशा देंगे चुनाव
HSGPC Election 2025: Competition between many factions, these big names in discussion, elections will give a new direction to Sikh politics of Haryana

चुनावों में सिख राजनीति के चार बड़े प्रमुख आजमा रहे हैं किस्मत
राज्य के 22 जिलों में 40 सीटों पर होने वाले चुनाव में सिख राजनीति के चार बड़े प्रमुख धड़े अपने किस्मत आजमा रहे हैं।पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट और राज्य गुरुद्वारा चुनाव आयोग ने किसी भी राजनीतिक दल को एचएसजीपीसी के चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी है। इसलिए चारों प्रमुख धड़े अलग-अलग नाम के संगठन बनाकर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में ताल ठोंक रहे हैं। निर्दलीय उम्मीदवार भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। हरियाणा में साल 2013-14 के बाद पहली बार एचएसजीपीसी के चुनाव होने जा रहे हैं।एचएसजीपीसी के चुनाव में चार प्रमुख सिख नेताओं बलजीत सिंह दादूवाल, जगदीश सिंह झींडा, बलदेव सिंह कायमपुरी और दीदार सिंह नलवी गुटों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
बलजीत सिंह दादूवाल की टीम शिरोमणि अकाली दल (हरियाणा) आजाद के बैनर तले चुनाव लड़ रही है, जबकि जगदीश सिंह झींडा ने पंथल दल (झींडा) के बैनर तले अपनी पसंद के उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। बलदेव सिंह कायमपुरी की टीम हरियाणा सिख पंथक दल के बैनर तले चुनाव लड़ रही है, जबकि दीदार सिंह नलवी के उम्मीदवार सिख समाज संस्था के प्रत्याशियों के रूप में ताल ठोंके हुए हैं। बलजीत सिंह दादूवाल ग्रुप को भाजपा सरकार का समर्थन बताया जाता है जबकि जगदीश सिंह झींडा को आरंभ में कांग्रेस का समर्थन रहा है। दीदार सिंह नलवी की गिनती भाजपा व कांग्रेस दोनों खेमों में की जाती है। इसके बावजूद राज्य की सिख संगत ने इन धड़ों से अलग अपनी पसंद के अलग उम्मीदवार उतारे हैं, जो किसी बैनर का सहारा लिए बिना निर्दलीय ताल ठोंके हुए हैं।
महिला वोटरों की संख्या अधिक, उम्मीदवारों में एक भी सिख महिला का नाम नहीं
वोटर लिस्ट में महिलाओं के नामों की संख्या अधिक है लेकिन चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में एक भी सिख महिला का नाम नहीं है। अपडेट लिस्ट में कुल 10571 मतदाता है, जिनमें 5095 पुरुष मतदाता और 5476 महिला मतदाता है। इन शहरी मतदाता में कुल 1995 है, जबकि ग्रामीण सिख मतदाता 8576 है।
प्रशासन ने की शांतिपूर्ण मतदान की पूरी तैयारी
प्रशासन ने चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने की पूरी तैयारी कर ली है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का घेरा होगा और पुलिस की अलग-अलग टुकड़ियां भी तैनात की जा रही है। अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटियां सभी 13 बूथों पर लगाई दी गई है और जिस-जिस गांव में बूथ बनाए गए है,वहां स्कूलों के बाहर गांव के नाम के साथ पेंट से बूथ नंबरिंग भी लिख दी गई है।
NEWS SOURCE Credit : jagran