Self Add

Benefits Of Hugging: गले लगाने से दिल पर होता है ऐसा असर, जादू की एक झप्पी से ही कम हो जाता है, इन बीमारियों का खतरा

Benefits of Hugging: Hugging has such an effect on the heart, the risk of these diseases is reduced with just one magical hug

Benefits of Hugging: Hugging has such an effect on the heart, the risk of these diseases is reduced with just one magical hug
IMAGES SOURCE : GOOGLE

Benefits Of Hugging: प्यार से दी गई एक झप्पी सारे गिले शिकवे दूर कर सकती है। गले लगाना किसी के लिए प्यार व्यक्त करने का सबसे हसीन अहसास है। बहुत किस्मत वाले होते हैं वो लोग जिनके पास कोई गले लगाने के लिए होता है। क्योंकि इससे आपके पूरे शरीर की हीलिंग होती है। जी हां प्यार भरे अहसास के साथ अगर कोई आपको गले लगाता है तो इससे दिल और दिमाग दोनों पर गहरा असर पड़ता है। आपका एक Hug शरीर को कई बीमारियों से बचा सकता है। मेडिकल साइंस भी इस बात को मानती है कि गले गलाने से सेहत पर सकारात्म असर पड़ता है। गले लगाने या गले लगने से कई बीमारियों को भी दूर किया जा सकता है। इसलिए रोज सुबह और शाम किसी अपने को एक बार गले जरूर लगाएं। इससे आपकी सेहत में सुधार आने लगेगा।

गले लगाने के फायदे (Benefits Of Hugging)

  1. मूड अच्छा होगा- गले लगाने से मूड बेहतर होता है। अगर आप किसी बात से परेशान हैं और कोई आपको गले लगा ले तो कुछ वक्त के लिए आपकी टेंशन कम हो जाती है। गले लगाने से हैप्पी हार्मोंस निकलते हैं जो मूड को बेहतर बनाते हैं।
  2. तनाव दूर होगा- हग करने से तनाव भी दूर होता है। इसकी वजह है कि जब आप किसी को गले लगाते हैं तो शरीर में कोर्टिसोल लेवल कम होने लगता है। इसे स्ट्रेस हॉर्मोन कहते हैं। कोर्टिसोल हार्मोन कम होने से तनाव, चिंता जैसी समस्याएं कम होती हैं।
  3. ब्लड प्रेशर नॉर्मल- गले लगाने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। पूरे शरीर में ऑक्सीजन की सप्लाई सही ठंग से होती है। जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है। गले लगाने से ऑक्सीटोसिन रिलीज होता है, जिसे साइंस की भाषा में ‘कडल हार्मोन’ कहते हैं। इससे बॉडी रिलेक्स होती है।
  4. दिल होता है खुश- गले लगाने से दिल का स्वास्थ्य भी बेहतर बनता है। इससे आप ज्यादा खुश और सुरक्षित फील करते हैं। गले लगना शरीर के लिए मेडिटेशन का काम करता है। इससे मन शांत होता हौ और सुकून मिलता है। जिससे हार्ट भी खुश होता है।
  5. दिमाग होता है तेज- रोजाना गले लगाने से याददाश्त तेज होती है। इससे शरीर में ऑक्सीटोसिन हार्मोन रिलीज होता है, जिससे दिमाग तेज और तनाव दूर होता है। इसलिए हर दिन गले लगाना जरूरी है।

NEWS SOURCE Credit : indiatv

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea