Self Add

विनायक भाटी ने बीजेपी की दिल्ली में 27 साल बाद हुई प्रचंड जीत की जनता को बधाई दी l

Vinayak Bhati congratulated the people of Delhi for the landslide victory of BJP after 27 years.

Vinayak Bhati congratulated the people of Delhi for the landslide victory of BJP after 27 years.
Vinayak Bhati congratulated the people of Delhi for the landslide victory of BJP after 27 years.

फरीदाबाद, मिथलेश मिश्रा : बीजेपी की दिल्ली में 27 साल बाद हुई प्रचंड जीत के उपलक्ष्य में विनायक भाटी युवा भाजपा नेता ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाया ढोल बाजे के साथ कार्यकर्ताओं ने नाच कर खुशी मनाई। विनायक भाटी ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और दिल्ली की जनता को बधाई दी उन्होंने कहा की दिल्ली का विकास कराने का जो वायदा भाजपा ने किया हे उसे पूरा करने का कम करेंगे । उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारे भी दिल्ली के विकास को आगे बढ़ाने में सहयोग करेगी उन्होंने समस्त भाजपा संगठन को जीत की बधाई दी है । विनायक भाटी ने नई दिल्ली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री प्रवेश साहिब सिंह जी की विराट विजय एवं श्री उमंग बजाज राजेंद्र नगर विधानसभा से जी की विराट विजय पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी l विनायक भाटी ने दिल्ली चुनाव मैं प्रचार के दौरान उन्होंने पूरी भूमिका निभाई l

आपका अपना, विनायक भाटी
युवा भाजपा नेता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like