Self Add

Faridabad News: अभाविप हरियाणा का 56वाँ प्रांत अधिवेशन फरीदाबाद में आयोजित होगा

Faridabad News: ABVP Haryana's 56th provincial convention will be held in Faridabad

Faridabad News: ABVP Haryana's 56th provincial convention will be held in Faridabad
IMAGES SOURCE : GOOGLE

फरीदाबाद, मिथलेश मिश्रा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हरियाणा का 56वाँ प्रांत अधिवेशन जे.सी.बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में दिनांक 14,15,16 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।यह प्रांत अधिवेशन ऐतिहासिक अनुभव का गवाह बनेगा जिसमें लघु हरियाणा तथा सांस्कृतिक विरासत के दर्शन करने का अवसर मिलेगा। प्रांत अधिवेशन स्थल को “संत सूरदास नगर” व प्रदर्शनी को “राजा नाहर सिंह”के नाम पर तैयार करेंगें। फरीदाबाद सन्त सूरदास की नगरी के नाम से सुप्रसिद्ध है एवं इसकी महत्वता पौराणिक काल से महिमामयी रही है।अतः अधिवेशन स्थल को संत सूरदास नगर के नाम से प्रदर्शित किया जाएगा। “राजा नाहर सिंह” प्रदर्शनी में फरीदाबाद का वास्तविक इतिहास,स्वाधीनता आंदोलन की गौरवगाथा, विश्वगुरु भारत, विद्यार्थी परिषद का 75 वर्षों का इतिहास, राष्ट्रीय एकात्मता, पर्यावरण,खेल आदि की गतिविधियों को केंद्रित किया जाएगा। 14 फरवरी 2025 को प्रातः 11 बजे राजा नाहर सिंह पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉ. अमित भल्ला- कुलाधिपति मानव रचना विश्वविद्याल, मुख्यातिथि श्री सिंह राज- अर्जुन व भीम पदक विजेता, व विशिष्ट अतिथि श्री गौरव अत्री -क्षेत्रीय संगठन मंत्री उत्तर क्षेत्र अभाविप के करकमलो द्वारा किया जाएगा।

जे.सी बोस विश्वविद्यालय, फरीदाबाद में आयोजित अभाविप हरियाणा के 56वें प्रांत अधिवेशन में शैक्षिक, सामाजिक, नशा मुक्ति व पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर प्रस्ताव पारित किए जाएगें। अधिवेशन के निमित्त एक शोभा यात्रा जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से प्रारंभ होगी और शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए समस्त युवा तरुणाई खेल, पर्यावरण एवं नशा मुक्त हो हरियाणा जैसी संकल्पना के साथ माता गुर्जरी चौक (बी के चौक) पर आयोजित खुला अधिवेशन पर छात्र नेताओं के भाषण हरियाणा से जुड़े सामाजिक, शैक्षिक व अन्य मुद्दों पर रहेंगे।
शुक्रवार ,14 फरवरी 2025, सांयकाल 5 बजे प्रांत अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में मुख्यातिथि श्री नायब सिंह सैनी , माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार श्री आशीष चौहान – राष्ट्रीय संगठन अभाविप व विशिष्ट रूप श्रीमति अरुणीमा सिन्हा पदमश्री पर्वतारोही की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा।

प्रांत अधिवेशन में दो भाषण प्रथम भाषण पंच परिवर्तन के वाहक युवा के वक्ता श्री गौरव अत्री- क्षेत्रीय संगठन मंत्री उत्तर क्षेत्र अभाविप व राष्ट्र निर्माण में परिसर की भूमिका की वक्ता डॉ. मनु कटारिया – अखिल भारतीय छात्रा कार्य प्रमुख अभाविप सत्र भी रहेगें। अधिवेशन की भोजनशाला का नामकरण माता अहिल्याबाई होलकर व अधिवेशन के मुख्य सभागार का नामकरण महर्षि पराशर के नाम से प्रदर्शित किया जाएगा।
अभाविप हरियाणा के प्रदेश मंत्री श्री राहुल वर्मा ने कहा कि अभाविप का 56वां प्रांत अधिवेशन हरियाणा के गौरवशाली इतिहास की याद दिलाएगा। जिसमें हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों से युवा तरुणाई 600 की संख्या में 14,15 व 16 फरवरी को एक साथ बैठकर देश व प्रदेश में हुए सकारात्मक परिवर्तन का परिचायक बनेंगें। अभाविप विचारों की प्रतिबद्धता और चरित्रवान विद्यार्थी निर्माण का कार्य करने वाला विश्व का सबसे विराट छात्र संगठन है जो अपने स्थापना के 76वर्ष बाद भी मजबूती से विस्तृत हो रहा है और छात्रहित से समाजहित व समाजहित से राष्ट्रहित में अग्रणी रूप से कार्यरत है।राष्ट्रहित के लिए जो भी निर्णय होगा वह सभी मिल कर करते है व प्रदेशभर के शैक्षणिक संस्थानों में संस्कार और मूल्यों से परिपूर्ण गुणवत्तायुक्त शिक्षा की बात विद्यार्थी परिषद करती है। प्रदेश एक सुखद दौर से गुजर रहा है हरियाणा उद्यमिता प्रदान करने का प्रदेश बन रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like