Self Add

पुलिस को मिली 10 विदेशी ‘हसीना’, फ्लैट में ये चल क्या रहा था! पूछताछ हुई तो पता चली चौंका देने वाली बात

Police found 10 foreign 'beauties', what was going on in the flat! When questioned, a shocking thing was revealed

Police found 10 foreign 'beauties', what was going on in the flat! When questioned, a shocking thing was revealed
IMAGES SOURCE : GOOGLE

लखनऊ: राजधानी में 6 फ्लैट से 10 विदेशी महिलाओं को बरामद किया है. सभी महिलाएं अवैध तरीके से फ्लैट में रही थी. फ्लैट मालिक बिना एग्रीमेंट कराए महिलाओं को फ्लैट में रहने दे रहा था. वहीं पुलिस ने जब जानकारी मांगी तो फ्लैट मालिक जानकारी नहीं दे सका. पुलिस ने मामले में फ्लैट मालिक समेत 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. महिलाएं संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त बताई जा रही हैं l बता दें कि पूरा मामला राजधानी के चिनहट स्थित शक्ति हाईट अपार्टमेंट का है. जहां पुलिस को अवैध गतिविधि होने की शिकायत मिली. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर फ्लैट में चेकिंग की. इस दौरान पुलिस को 6 फ्लैट से 10 विदेशी महिलाएं मिली. वहीं पुलिस ने जब रेंट एग्रीमेंट मांगा तो किसी के पास भी रेंट एग्रीमेंट नहीं था l

उसके बाद पुलिस ने अपार्टमेंट मालिक शक्ति सिंह से संपर्क किया और विदेशी महिलाओं का रेंट एग्रीमेंट मांगा. जो वह नहीं दे पाया और न ही वहां ठहराने की ठोस वजह बता पाया. न ही फ्लैट मालिक को उनके काम के बारे में कोई जानकारी थी. पुलिस ने फ्लैट मालिक और 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि विदेशी महिलाएं संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हैं. जिसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा l

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like