Bollywood News: Adi Irani ने खुलेआम Zoya Akhtar पर साधा निशाना , ‘फिल्म की कास्टिंग में दोस्तों को देती हैं प्राथमिकता’
Bollywood News: Adi Irani openly targeted Zoya Akhtar, 'She gives priority to friends in film casting'

ऑडिशन के बाद किसी और को किया कास्ट
फिल्मों में अपने अनुभव को शेयर करते हुए ईरानी ने कई बातों का जिक्र किया था। इसी दौरान उन्होंने दावा किया कि जोया अख्तर अपने करीबी दोस्तों के साथ काम करना पसंद करती हैं। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मेरे साथ ऑडिशन किया, लेकिन बाद में मुझे पता चला कि उनकी जगह परमीत सेठी को कास्ट किया गया है।’ 2015 की इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, फरहान अख्तर, अनिल कपूर समेत कई कलाकारों ने काम किया है।
.jpg)
अच्छे किरदार की तलाश में थे अभिनेता
ईरानी ने आगे बताया कि वह स्क्रीन टाइम के बजाय एक रोल की तलाश कर रहे थे जिसमें गहराई हो। उन्होंने याद करते हुए कहा, ‘मैंने जोया से कहा कि मुझे पूरी फिल्म में दिखने की जरूरत नहीं है, लेकिन मेरे किरदार में गहराई होनी चाहिए।’ अभिनेता ने ये भी बताया कि बाद में उन्हें दूसरे ऑडिशन के लिए बुलाया गया, लेकिन उन्हें एक अलग रोल के लिए लाइनें दी गईं।

उन्होंने कहा, ‘मुझे चेंजेज के बारे में बताया नहीं किया गया था साथ ही इंडस्ट्री में इस तरह की गैर-व्यावसायिकता आम है।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि उन्हें अटकलें लगाने के लिए छोड़ दिया गया है, तो ईरानी ने जवाब दिया, ”हां, लोगों के लिए एक अभिनेता को यह बताना बहुत मुश्किल है कि उन्हें बदल दिया गया है। हर कोई एक डिप्लोमेट बनना चाहता है।’
सलमान खान को भी किया टारगेट
इसके अलावा आदि ईरानी ने सलमान खान पर भी आरोप लगाए थे। एक्टर का कहना था कि चोरी चोरी चुपके चुपके की शूटिंग के दौरान के दौरान सलमान खान ने उन्हें कांच के फ्रेम के पास फेंक दिया था। कांच के टुकड़े धंसने से ईरानी के चेहरे पर कई घाव आ गए थे। वो कहते हैं, ‘चेहरे से खून बह रहा था। बहुत बुरा हाल हुआ था। फिल्मीमंत्र मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेता ने बताया कि जब पहले लगी थी तो वो सलमान उन्हें ऐसे ही छोड़कर चले गए। हालांकि बाद में अभिनेता को सिकंदर फेम सलमान खान ने उन्हें कमरे में बुलाया और कहा, ‘आदि, मुझे वास्तव में बहुत दुख है, मैं आपकी आंखों में भी नहीं देख सकता। मुझे बहुत बुरा लग रहा है।’ आदि ने बताया कि उस वक्त सलमान ने उनसे बहुत अच्छी तरह से बात की।’