Self Add

जानें लास्ट डेट से लेकर नामांकन की पूरी प्रक्रिया, पद्म पुरस्कार 2026 के लिए शुरू हुआ नॉमिनेशन

Know the entire nomination process from the last date, nomination has started for Padma Awards 2026

Know the entire nomination process from the last date, nomination has started for Padma Awards 2026
IMAGES SOURCE : GOOGLE

पद्म पुरस्कार 2026 के लिए नामांकन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है है। अगले साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी। बता दें कि पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। इस तिथि तक पद्म पुरस्कार के लिए नामांकन किया जा सकता है। पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन और सिफारिशें केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त की जाएंगी, जिसका पता- awards.gov.in है। इस वेबसाइट पर जाकर पद्म पुरस्कारों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। आइये जानते हैं पद्म पुरस्कार 2026 के लिए नामांकन से जुड़ी हर जानकारी।

कैसे करें नामांकन?

  • सबसे पहले राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल के होम पेज पर, ‘चल रहे पुरस्कारों के लिए नामांकन’ शीर्षक के अंतर्गत, पद्म पुरस्कार 2026 पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘नामांकित करें/अभी आवेदन करें’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब पुरस्कार श्रेणी का चयन करें।
  • फिर उस क्षेत्र (उत्कृष्टता का क्षेत्र) का चयन करें जिसमें व्यक्ति नामांकन करना चाहता है।
  • उप-क्षेत्र (यदि कोई हो) लिखें।
  • यदि व्यक्ति स्वयं को नामांकित करना चाहता है, तो ‘क्या आप स्वयं को नामांकित करना चाहते हैं’ विकल्प चुनें।
  • यदि व्यक्ति किसी और को नामांकित करना चाहता है, तो ‘क्या आप किसी और को नामांकित करना चाहते हैं’ विकल्प चुनें।
  • जिस व्यक्ति को आप नामांकित कर रहे हैं उसका विवरण दर्ज करें।
  • यदि नामांकित व्यक्ति की जन्मतिथि उपलब्ध नहीं है तो ‘जन्मतिथि उपलब्ध नहीं है’ विकल्प चुनें और फिर ‘आयु’ बताएं।
  • यदि नामांकित व्यक्ति जीवित नहीं है, तो ‘यदि नामांकित व्यक्ति मरणोपरांत है (जीवित नहीं है), तो यहां क्लिक करें’ विकल्प चुनें और ‘मृत्यु का वर्ष’ चुनें।
  • इसके बाद आगे की जानकारी दर्ज करें। नामांकन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए ‘सेव एंड नेक्स्ट’ पर क्लिक करें।
  • जिस व्यक्ति को आप नामांकित कर रहे हैं उसका विवरण दर्ज करें।
  • यदि व्यक्ति को पहले पद्म पुरस्कार नहीं मिला है तो कृपया ‘नहीं’ विकल्प चुनें।
  • यदि व्यक्ति को पहले पद्म पुरस्कार मिल चुका है तो कृपया ‘हां’ विकल्प चुनें और विवरण दर्ज करें।
  • यदि व्यक्ति ने पहले कोई अन्य पुरस्कार प्राप्त किया है, तो ‘हां’ चुनें और विवरण दर्ज करें।
  • जिस व्यक्ति को आप नामांकित कर रहे हैं उसका फोटोग्राफ तथा अन्य सहायक दस्तावेज संलग्न करें।
  • यदि आप आवेदन पत्र का पूर्वावलोकन करना चाहते हैं, तो ‘पूर्वावलोकन’ पर क्लिक करें, और यदि आप फॉर्म को संपादित करना चाहते हैं, तो ‘आवेदन संपादित करें’ पर क्लिक करें।
  • घोषणा बॉक्स पर क्लिक करें और फिर ‘अंतिम सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

व्यक्ति विशेष का रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको ऑफशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर रिस्ट्रेशन या लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘व्यक्तिगत’ (Individuals) बटन पर क्लिक करें और नामांकित व्यक्ति का टाइप चुनें (जैसे नागरिक, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, एनआरआई, विदेशी, आदि)।
  • इसके बाद अपना पहला नाम, अंतिम नाम, आधार संख्या और अन्य मांगी गई डिटेल्स को भर दें।
  • पहचान का तरीका चुनें, जिसमें आधार वेरिफिकेशन, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि शामिल हैं।
  • फिर अपना आधार नंबर, पासपोर्ट, पैनकार्ड नंबर और अन्य डिटेल्स दें।
  • इसके बाद वेरिफिकेशन के प्रोसेस को पूरा करें और मोबाइल पर मिले ओटीपी को सबमिट करें।
  • अब एक नया पासवर्ड सेट करें और कैप्चा को दर्ज करें।
  • फिर सेव बटन पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण होने के बाद लॉगिन आईडी मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी।
  • इसके बाद लॉगिन और Nominate यानी नामांकित करें।

किसी संगठन या संस्था के लिए रजिस्ट्रेशन

  • इसके लिए भी पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर रजिस्ट्रेशन या लॉगिन के बटन पर जाएं।
  • फिर संगठन (Organisation) के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद संस्था के प्रकार का सिलेक्शन करें।
  • अब संगठन का नाम, अधिकृत व्यक्ति का नाम और अन्य डिटेल्स भरें।
  • इसके बाद पहचान का तरीका चुनें, जिसमें आधार प्रमाणीकरण, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि शामिल है।
  • फिर मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरकर सबमिट करें।
  • अब आपको मोबाइल पर एक OTP मिलेगा, जिसे दर्ज कर अपने वेरिफिकेशन को पूरा करें।
  • इसके बाद नया पासवर्ड सेट करें और कैप्चा भरकर सबमिट करें।
  • अगले स्टेप में सेव पर क्लिक करें।
  • इसके बाद बाद लॉगिन आईडी लिंक दिए गए मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।
  • अब लॉगिन करें और Nominate यानी नामांकित करें।

यहां बता दें कि पद्म पुरस्कार तीन प्रकार के होते हैं। इनमें पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री शामिल हैं। ये पुरस्कार देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं।

NEWS SOURCE Credit : indiatv

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like