Self Add

Traffic Challan: ट्रैफिक पुलिस ने 500 से ज्यादा वाहनों पर की कार्रवाई, गुरुग्राम में धड़ाधड़ कट रहे चालान

Traffic Challan: Traffic police took action against more than 500 vehicles, challans are being issued in large numbers in Gurugram

Traffic Challan: Traffic police took action against more than 500 vehicles, challans are being issued in large numbers in Gurugram
IMAGES SOURCE : GOOGLE
गुरुग्राम: पिछले सप्ताह ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर में चलाए गए अभियान के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव करते पाए गए 512 वाहन चालकों पर कार्रवाई की। डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज ने बताया कि अभियान के दौरान टीमों का गठन कर चिह्नित स्थानों पर तैनात किया गया था। 10 मार्च से 16 मार्च तक विभिन्न जगहों पर नाकेबंदी के दौरान वाहन चालकों की जांच की गई। इस दौरान नौ महिलाओं सहित कुल 512 वाहन चालक ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए मिले। नियमानुसार उनके चालान भी किए गए।

 

होली के दिन हुए 693 वाहन चालकों के चालान

होली पर्व पर हुड़दंग कर विभिन्न प्रकार से कानून व्यवस्था, शांति व यातायात संचालन को प्रभावित करने वाले वाहन चालकों पर अंकुश लगाने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। पूरे दिन में कुल 693 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

आठ लाख सात हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसमें ड्रिंक एंड ड्राइव के 141, बिना हेलमेट के 138, ट्रिपल राइडिंग के 59, रांग साइड ड्राइविंग के 28, बिना सीट बेल्ट के 23, बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट के 18, बिना नम्बर प्लेट के 17, ड्राइवर बिना वर्दी के आठ, ब्लैक फिल्म के सात और डेंजर्स ड्राइविंग के चार चालान शामिल हैं।

 

गलत दिशा में वाहन चलाने वालों की हिम्मत कायम है…

गलत दिशा में गाड़ी चालाना दिन- प्रतिदिन आम बात हो गई है। ऐसा इस इसलिए होता जा रहा है क्योंकि हर वाहन जल्दबाजी के चक्कर में रहता है। रांग साइड वाहन चलाने से कई बार शहर में हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद वाहन चालक इसे नजरअंदाज कर अपनी और दूसरों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं।

 

शराब पीकर हुड़दंग मचाने पर सात गिरफ्तार

होली के दिन 14 मार्च को शराब पीकर सड़क ब्लाक करने और हुड़दंग मचाने के आरोप में सात लोगों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन पर मामला दर्ज हुआ है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 14 मार्च को पालम विहार थाना पुलिस टीम गस्त कर रही थी। इसी दौरान आठ-10 लड़के रेजांगला रोड से सेक्टर-22 की तरफ जाने वाली सड़क को गमलों से ब्लाक करके सड़क पर शराब पीते मिले। पुलिस टीम ने सड़क ब्लाक न करने और सड़क को खाली करके चले जाने के लिए हिदायत दी। लेकिन कुछ देर बाद दोबारा उसी सड़क पर वही लड़के आपस में हाथापाई, लड़ाई-झगड़ा करते हुए बीच सड़क पर शराब पीकर हुड़दंग करते हुए पाए गए। इस पर सात लोगों को पकड़ लिया गया। वे रेवाड़ी के बावल के अर्जुन, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के अंकित, अमरोहा के सचिन, एटा के रवि, बरेली के राहुल, बदायूं के सीताराम और गुरुग्राम के कार्टरपुरी के कृष्ण हैं। केस दर्ज हुआ है।

NEWS SOURCE Credit : jagran

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like