Traffic Challan: ट्रैफिक पुलिस ने 500 से ज्यादा वाहनों पर की कार्रवाई, गुरुग्राम में धड़ाधड़ कट रहे चालान
Traffic Challan: Traffic police took action against more than 500 vehicles, challans are being issued in large numbers in Gurugram

होली के दिन हुए 693 वाहन चालकों के चालान
होली पर्व पर हुड़दंग कर विभिन्न प्रकार से कानून व्यवस्था, शांति व यातायात संचालन को प्रभावित करने वाले वाहन चालकों पर अंकुश लगाने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। पूरे दिन में कुल 693 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
गलत दिशा में वाहन चलाने वालों की हिम्मत कायम है…
गलत दिशा में गाड़ी चालाना दिन- प्रतिदिन आम बात हो गई है। ऐसा इस इसलिए होता जा रहा है क्योंकि हर वाहन जल्दबाजी के चक्कर में रहता है। रांग साइड वाहन चलाने से कई बार शहर में हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद वाहन चालक इसे नजरअंदाज कर अपनी और दूसरों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं।
शराब पीकर हुड़दंग मचाने पर सात गिरफ्तार
होली के दिन 14 मार्च को शराब पीकर सड़क ब्लाक करने और हुड़दंग मचाने के आरोप में सात लोगों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन पर मामला दर्ज हुआ है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 14 मार्च को पालम विहार थाना पुलिस टीम गस्त कर रही थी। इसी दौरान आठ-10 लड़के रेजांगला रोड से सेक्टर-22 की तरफ जाने वाली सड़क को गमलों से ब्लाक करके सड़क पर शराब पीते मिले। पुलिस टीम ने सड़क ब्लाक न करने और सड़क को खाली करके चले जाने के लिए हिदायत दी। लेकिन कुछ देर बाद दोबारा उसी सड़क पर वही लड़के आपस में हाथापाई, लड़ाई-झगड़ा करते हुए बीच सड़क पर शराब पीकर हुड़दंग करते हुए पाए गए। इस पर सात लोगों को पकड़ लिया गया। वे रेवाड़ी के बावल के अर्जुन, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के अंकित, अमरोहा के सचिन, एटा के रवि, बरेली के राहुल, बदायूं के सीताराम और गुरुग्राम के कार्टरपुरी के कृष्ण हैं। केस दर्ज हुआ है।
NEWS SOURCE Credit : jagran