Self Add

फरीदाबाद पुलिस की अवैध हथियार रखने वालों पर कार्रवाही, 3 अलग-अलग मामलों में 3 देसी कट्टे व एक जिंदा कारतुस बरामद

Faridabad Police takes action against illegal arms holders, 3 country-made pistols and one live cartridge recovered in 3 separate cases

Faridabad Police takes action against illegal arms holders, 3 country-made pistols and one live cartridge recovered in 3 separate cases
Faridabad Police takes action against illegal arms holders, 3 country-made pistols and one live cartridge recovered in 3 separate cases

फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं की टीम ने 3 अलग-अलग मामलों में आरोपी नौशाद अली, पवन व राहुल को गिरफ्तार कर 3 देसी कट्टे व 1 जिंदा कारतूस बरामद किया हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 16 मार्च को क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने नौशाद अली वासी गांव ददसिया थाना खेड़ीपुल फरीदाबाद को नचौली रोड नजदीक भुपानी मोड व पवन वासी हनुमान नगर खेड़ीपुल फरीदाबाद को पुराना तिगांव रोड खेडीपुल से गिरफ्तार किया। आरोपी नौशाद तथा पवन से एक-एक देसी कट्टा बरामद हुआ। वहीं क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने आरोपी राहुल वासी गाँव अनंगपुर फरीदाबाद को देसी कट्टा व 1 जिंदा कारतूस सहित सुरजकुण्ड से काबू किया है।

 

आरोपियो के खिलाफ संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज किये गये हैं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नौशाद अली देसी कट्टा को 2500 रुपए मे होडल से किसी अंजान व्यक्ति से लेकर आया था, आरोपी पर पुर्व मे 5 मुकदमे दर्ज है वहीं आरोपी पवन देसी कट्टा को 5000 रुपए में नांगलोई दिल्ली से किसी अंजान व्यक्ति से लेकर आया था । आरोपी पर पुर्व मे 4 मुकदमे चोरी के दर्ज है आरोपी राहुल देसी कट्टा को अनंगपुर फरीदाबाद से किसी अंजान व्यक्ति से लेकर आया था, आरोपी पर पूर्व में हत्या व हत्या के प्रयास सहित कुल 6 मुकदमे दर्ज है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like