Sarkari Naukri: पुलिस से लेकर सेना तक में होगी भर्ती, 10वीं पास हों या ग्रेजुएट, 70 हजार से ज्यादा नौकरियों का मौका
Sarkari Naukri: Recruitment will be done from police to army, whether you are 10th pass or graduate, more than 70 thousand job opportunities

(Sarkari Naukri 2025). सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए मार्च का महीना बहुत खास साबित होने वाला है. बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती से लेकर अग्निवीर तक में सरकारी नौकरी के कई मौके हैं. जानिए मार्च 2025 की 5 ऐसी सरकारी नौकरियां, जिनके जरिए 70 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें से कुछ में 60 हजार से 1 लाख रुपये तक की सैलरी भी मिलेगी. हर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके सरकारी नौकरी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
Govt Jobs 2025: मार्च में सरकारी नौकरी
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर खासतौर पर आपके लिए है. मार्च में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक के लिए सरकारी नौकरी के कई मौके हैं. आप अपनी योग्यता के हिसाब से इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
1- बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 (Bihar Police Constable Bharti)
पद:कांस्टेबल
रिक्तियां: 19,838
आवेदन की तारीख: 18 मार्च 2025 से 18 अप्रैल 2025
पात्रता: 12वीं पास, आयु 18-25 वर्ष (आरक्षित वर्गों के लिए छूट)
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), मेडिकल टेस्ट
वेतन: 21,700 – 69,100 रुपये तक (लेवल-3)
आवेदन लिंक: csbc.bih.nic.in
डिटेल: बिहार पुलिस में स्थायी नौकरी का मौका, शारीरिक फिटनेस जरूरी.
2- BSSC सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2025 (BSSC Statistical Officer Recruitment 2025)
पद: सांख्यिकी अधिकारी
रिक्तियां: 682
आवेदन की तारीख: 1 अप्रैल 2025 तक (आप तैयारी शुरू कर सकते हैं, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द स्टार्ट होगी)
पात्रता: स्नातक (सांख्यिकी/गणित/अर्थशास्त्र में), आयु 21-37 वर्ष
चयन प्रक्रिया: प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार
वेतन: 35,400 – 1,12,400 रुपये तक (लेवल-6)
आवेदन लिंक: bssc.bihar.gov.in
डिटेल: बिहार सरकार के सांख्यिकी विभाग में नौकरी, डेटा एनालिटिक्स में रुचि वालों के लिए.
3- बिहार फार्मासिस्ट भर्ती 2025 (Bihar Pharmacist Recruitment 2025)
पद: फार्मासिस्ट
रिक्तियां: 2,473
आवेदन की तारीख: 11 मार्च 2025 से 8 अप्रैल 2025
पात्रता: डिप्लोमा इन फार्मेसी, आयु 21-37 वर्ष
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
वेतन: 29,200 – 92,300 रुपये तक (लेवल-5)
आवेदन लिंक: state.bihar.gov.in/health
डिटेल: स्वास्थ्य विभाग में स्थायी नौकरी, मेडिकल फील्ड में रुचि रखने वालों के लिए.
4- एसएससी एमटीएस भर्ती 2025 (SSC MTS Jobs)
पद: मल्टी-टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल)
रिक्तियां: 10,000+ (संभावित)
आवेदन की तारीख: मार्च 2025 में शुरू, संभावित अंतिम तारीख अप्रैल 2025 (नोटिफिकेशन का इंतजार करें)
पात्रता: 10वीं पास, आयु 18-25 वर्ष
चयन प्रक्रिया: कंप्यूटर आधारित परीक्षा, स्किल टेस्ट
वेतन: 18,000 – 56,900 रुपये तक (लेवल-1)
आवेदन लिंक: ssc.nic.in
डिटेल: केंद्र सरकार के ऑफिस में प्रवेश-स्तर की नौकरी.
5- इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2025 (Indian Army Agniveer Bharti)
पद: अग्निवीर (जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क आदि)
रिक्तियां: बदलती रहती हैं, लगभग 40,000+ सालाना.
आवेदन की तारीख: मार्च 2025 में शुरू, 30 अप्रैल 2025 तक (संभावित)
पात्रता: 10वीं/12वीं पास (पद के अनुसार), आयु 17.5-21 वर्ष
चयन प्रक्रिया: शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट
वेतन: 30,000 रुपये प्रति माह (पहले साल) + भत्ते
आवेदन लिंक: joinindianarmy.nic.in
डिटेल: 4 साल की सेवा, देश सेवा का मौका.
काम की बात:
1- इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें. तारीखों और पात्रता में बदलाव हो सकता है.
2- आवेदन शुल्क और प्रक्रिया हर नौकरी के लिए अलग-अलग होती है. इसलिए विवरण ध्यान से पढ़ें.
3- समय पर रजिस्ट्रेशन करें और सभी अनिवार्य डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें L
NEWS SOURCE Credit : news18