Haryana News: गरीबों के एकाउंट में आएंगे 150 करोड़ रुपये हरियाणा के लोगों की लगी लॉटरी मकान बनाने के लिए, CM सैनी ने बताई तारीख
Haryana News: Rs 150 crore will come in the accounts of the poor, people of Haryana got a lottery to build houses, CM Saini announced the date

‘मकान दिलाने की गारंटी पीएम मोदी की’
इस पर पंजीकरण के बाद आवेदक को सत्यापित किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने की गारंटी किसी की है तो वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की है। कांग्रेस विधायक डॉ. रघुबीर सिंह कादियान द्वारा उठाए गए एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए बुर्जुगों को लंबा इंतजार करना पड़ता था कि कब उनकी पेंशन आएगी। आज हमने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि जैसे ही कोई व्यक्ति 60 वर्ष की आयु पूरी करता है तो उसकी पेंशन अपने आप बन जाती है। अब पेंशन के लिए किसी बुजुर्ग को इंतजार नहीं करना पड़ता है।