Self Add

Home Guard Vacancy: फटाफट कर लें आवेदन, युवाओं के लिए बड़ा मौका, 15000 होमगार्ड के पदों पर निकली भर्ती

Home Guard Vacancy: Apply quickly, big opportunity for youth, recruitment for 15000 Home Guard posts

Home Guard Vacancy: Apply quickly, big opportunity for youth, recruitment for 15000 Home Guard posts
IMAGES SOURCE : GOOGLE

Home Guard Vacancy: युवाओं के लिए बड़ा मौका है। बिहार में 15000 होमगार्ड के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत आज यानी 27 मार्च से हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बिहार की यह भर्ती राज्य के 37 जिलों के लिए बिहार गृह रक्षा वाहिनी ने निकाली है।

क्वालिफिकेशन :

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।

शारीरिक योग्यता :

लंबाई :

पुरुष (साधारण): 5 फीट 4 इंच (162.56 सेमी)
महिला: 5 फीट 1 इंच (153 सेमी)
पुरुष (कोसी क्षेत्र के लिए): 5 फीट 2 इंच (157.5 सेमी)
सीना

पुरुष: 31 इंच (79 सेमी) (बिना फुलाए)
कोसी क्षेत्र के पुरुष: 30 इंच (76 सेमी)
फिजिकल टेस्ट

पुरुषों को 6 मिनट में 1600 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी।
महिलाओं को 5 मिनट में 800 मीटर दौड़ना होगा।
दौड़ के बाद ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की प्रतियोगिता होगी। इसमें प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए जाएंगे।

एज लिमिट :

19 – 40 साल
रिजर्व कैटेगरी को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी
सिलेक्शन प्रोसेस :

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
शारीरिक माप परीक्षण (PMT)
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

फीस :

सामान्य, ईबीसी, एमबीसी, बीसी : 200 रुपए
एससी, एसटी, महिलाओं (सभी वर्ग) : 100 रुपए

ऐसे करें आवेदन :

ऑफिशियल वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाएं।
“Apply Online” बटन पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुल जाएगा, जहां रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें।
सब्मिट पर क्लिक करके पेज पर लॉग इन करें।
सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सब्मिट करें।
आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

NEWS SOURCE Credit : chopaltv

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like