Self Add

Video viral: पास खड़ी खूबसूरत लड़की ने किया कुछ ऐसा कि पल भर में खुल गई नींद, मेट्रो में बैठे-बैठे झपकी ले रहा था लड़का

A beautiful girl standing nearby did something that woke up the boy who was taking a nap while sitting in the metro

A beautiful girl standing nearby did something that woke up the boy who was taking a nap while sitting in the metro
IMAGES SOURCE : GOOGLE

Video viral: दिल्ली मेट्रो से आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होते रहता है। जहां कभी कोई लड़ते-झगड़ते दिखता है तो कोई प्यार के फूल खिलाते। ऐसे ही एक लड़की का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां लड़की ने मेट्रो में सफर कर रहे एक लड़के के साथ जो किया। उसने लाखों लोगों का दिल जीत लिया।

झपकी ले रहे लड़के को मिला लड़की का सहारा

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो ट्रेन के एक कोच में एक युवक बैठे-बैठे झपकी ले रहा था। नींद में उसका सिर बार-बार आगे की ओर झुक जा रहा था। उसे देख ऐसा लग रहा था जैसे अगले ही पल वह आगे की तरफ लुढ़क जाएगा। ऐसे में पास में खड़ी एक खूबसूरत लड़की ने उस युवक के सिर को सहारा देते हुए उसे अपने हाथों से सहलाने लगी। जैसे कोई अपना किसी को सुलाता है, ठीक वैसे ही इस लड़की ने इस अनजान लड़के के लिए किया। थोड़ी देर में ही युवक को जब इस बात का एहसास हुआ तो उसकी नींद तुरंत खुल गई और जब उसने अपनी नजरें ऊपर कर के देखी तो उसे सामने एक लड़की खड़ी दिखाई दी।

लोगों ने लड़के को बताया किस्मत वाला

इस वायरल वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @veejuparmar नाम के अकाउंट से देखा गया है। जिसे अब तक 23 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 18 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- मोमेंट है भाई, मोमेंट है। दूसरे ने लिखा- इतना ख्याल रखने वाली कहां मिलती हैं। तीसरे ने लिखा- ये वीडियो स्क्रिप्टेड है और वे लड़का-लड़की दोनों एक-दूसरे के साथ पहले से होंगे। चौथे ने लिखा- लड़के ने गजब की किस्मत पाई है। पांचवें ने लिखा- ऐसा मोमेंट मेरे जीवन में कब आएगा।

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। faridabadnews24 किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

NEWS SOURCE Credit : indiatv

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like