Self Add

नशे की हालत में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ?, शराबी सिपाही! पैर में चप्पल…हाथों में रायफल

Policeman on duty in a drunken state?, Drunk cop! Slippers on feet... rifle in hands

Policeman on duty in a drunken state?, Drunk cop! Slippers on feet... rifle in hands
IMAGES SOURCE : GOOGLE

बिजनौर: उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग के कुछ पुलिसकर्मी पूरे महकमे को फजीहत कराने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। ऐसे पुलिसकर्मियों की आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है। अब एक और शराबी सिपाही का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सिपाही नशे में धुत है और हाथ में रायफल लिए सड़क पर लोट-पोट रहा है।

यह वायरल वीडियो बिजनौर की बताई जा रही है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पैर में चप्पल पहने हाथ में रायफल लिए यूपी पुलिस का सिपाही इतना नशा में धूत है कि वह उठ भी नहीं पा रहा है। सड़क पर फैला हुआ है। उसकी मदद करने के लिए ट्रैफिक पुलिस का एक पुलिसकर्मी आता है और उसे उठाकर सड़क के किनारे तक ले जाता है। इस घटना की वीडियो स्थानीय लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like