Self Add

वीडियो शेयर कर लिखा लंबा चौड़ा नोट, ‘हिंदू धर्म मजाक बनता जा रहा है’, उर्वशी रौतेला पर भड़कीं रश्मि देसाई

Rashmi Desai got angry at Urvashi Rautela by sharing a long note, 'Hinduism is becoming a joke'

Rashmi Desai got angry at Urvashi Rautela by sharing a long note, 'Hinduism is becoming a joke'
IMAGES SOURCE : GOOGLE

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने उर्वशी रौतेला की आलोचना की, क्योंकि उर्वशी ने दावा किया था कि उत्तराखंड में पवित्र बद्रीनाथ धाम के पास एक मंदिर उनके सम्मान में बनाया गया था। इस खुलासे के बाद, वहां के स्थानीय पुजारियों और निवासियों ने एक्ट्रेस के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। मंदिर के इतिहास से जुड़े लोगों ने उर्वशी के बयान को तथ्यात्मक रूप से गलत करार दिया गया। बढ़ते आक्रोश के बीच, रश्मि ने उर्वशी के दावे के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज का सहारा लिया और मिस दिवा-मिस यूनिवर्स इंडिया उर्वशी रौतेला की क्लास लगा दी।

खालसा गार्डन में शादी समारोह के दौरान लड़ाई झगड़ा करने व गोली चलाने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर ने की कार्रवाई

उर्वशी रौतेला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

बिग बॉस फेम रश्मि देसाई ने एक पोस्ट स्टोरी पर शेयर किया और लिखा, ‘यह दुखद है कि लोग इस तरह की बकवास के खिलाफ कार्रवाई भी नहीं करते हैं… भारत में हिंदू धर्म एक मजाक बन रहा है। वैसे, धर्म के नाम पर नाम मत कमाया।’ आगे रश्मि ने कहा, ‘भारत का प्रतिनिधित्व करना और जानबूझकर बेतुकी बातें करना… यह दुखद है कि कृपया धर्म के नाम पर खेल न खेलें।’

Rashami Desai

Image Source : INSTAGRAM
रश्मि देसाई की इंस्टाग्राम स्टोरी।

उर्वशी रौतेला के मंदिर पर विवाद

सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्वशी ने कहा, ‘उत्तराखंड में मेरे नाम पर एक मंदिर है। अगर कोई बद्रीनाथ जाता है तो उसके ठीक बगल में एक ‘उर्वशी मंदिर’ है।’ उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों सहित भक्तगण इस स्थल पर आते हैं। उनकी तस्वीरों पर माला चढ़ाते हैं और उन्हें ‘दमदमाई’ कहकर बुलाते हैं। उर्वशी ने आगे कहा,’मैं इस बारे में बहुत सीरियस हूं। यह सच है। इस बारे में न्यूज भी हैं। आप उन्हें पढ़ सकते हैं।’ उर्वशी रौतेला के मंदिर बयान के बाद से हलचल मची हुई है।

Viral On Social Media: साड़ी पहने पहुंची भाभी का पावर देख अच्छे-अच्छे पहलवानों के छूट गए पसीने GYM में

उर्वशी रौतेला ने धर्म का बनाया मजाक

‘मां उर्वशी मंदिर’ के बार में जानकर स्थानीय लोगों और धार्मिक अधिकारियों ने भी उनकी आलोचना की है। बद्रीनाथ धाम के पूर्व धार्मिक अधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने स्पष्ट किया कि उर्वशी मंदिर एक्ट्रेस से जुड़ा नहीं है, बल्कि यह हिंदू पौराणिक कथाओं की एक दिव्य आकृति देवी उर्वशी को समर्पित एक प्राचीन मंदिर है और देवी सती का एक रूप है। उन्होंने उर्वशी के खिलाफ उनके बयान के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की। उर्वशी ने अभी तक अपने बयान के बारे में कोई स्पष्टीकरण या माफी जारी नहीं की है।

उर्वशी रौतेला इंडस्ट्री में मचा रहीं धूम

इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर एक्शन फिल्म ‘जाट’ के अपने गाने सॉरी बोल के प्रमोशन में लगी हुई हैं।

NEWS SOURCE Credit : indiatv

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like