Self Add

स्पा सेंटर में ‘दे दनादन’: ये रही मारपीट की वजह, महिलाओं और पुरुषों में जमकर चले लात-घूंसे

'De Danadan' in the spa center: This was the reason for the fight, kicking and punching took place between men and women

'De Danadan' in the spa center: This was the reason for the fight, kicking and punching took place between men and women
IMAGES SOURCE : GOOGLE

झांसी: शहर के नवाबाद थाना क्षेत्र से मारपीट का मामला सामने आया है. द कूल स्पा सेंटर में महिलाओं और पुरुषों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी युवक-युवती को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.स्पा सेंटर चलाने वाली महिला का कहना है कि युवक-युवती पहले उनके यहां काम करते थे, लेकिन पांच महीने पहले उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था. सोमवार को दोनों फिर से स्पा सेंटर पहुंचे और जबरन नौकरी पर रखने का दबाव बनाने लगे. साथ ही, यह भी आरोप है कि यदि उन्हें नौकरी नहीं दी गई तो वे उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे.

Crime News: पो’र्न वेबसाइट पर कर दिया अपलोड बुजुर्ग का अश्लील वीडियो बनाकर

इस बात को लेकर दोनों के बीच गाली-गलौज और मारपीट हुई. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे को पीटते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like