बीवी संग टमाटर खरीदने गया शख्स हुआ शर्मिंदगी का शिकार, मर्द बेचारा करे तो क्या करे!
A man who went to buy tomatoes with his wife became a victim of embarrassment, what can the poor man do?

हमने हमेशा से ही देखा है कि घर का सारा काम अधिकतर महिलाएं ही करती हैं। खाना बनाने से लेकर सब्जी खरीदने तक। अगर कोई पुरुष सब्जी खरीद कर ले आए तो उसे यह ताना जरूर सुनने को मिलता है कि सब्जी खरीदने नहीं आता। सारी सड़ी-गली सब्जियां उठा ले आते हैं। ऐसा हो भी क्यों ना। महिलाएं जब सब्जी खरीदने जाती हैं तो वे हमेशा अच्छी क्वालिटी वाली सब्जियों को चुन-चुनकर निकालती हैं। वहीं, जब पुरुष सब्जी खरीदने जाता है तो वह दुकानदार पर भरोसा कर उसकी दी हुई सब्जी लेकर घर चला आता है। हालांकि, पुरुष हमेशा कोशिश करता है कि वह सब्जी खरीदते वक्त अच्छी तरह से बढ़िया सब्जियों को निकाले लेकिन वह कितनी भी कोशिश कर ले आखिर में कोई ना कोई गलती उससे हो ही जाती है।
टमाटर खरीदने गए शख्स का कॉन्फिडेंस हुआ लूज़
इसी से बचने के लिए एक महिला अपने पति को सब्जी खरीदने साथ ले गई। ताकि वह उससे कुछ सीख सके कि सब्जियां कैसे खरीदते हैं। कपल सब्जी मंडी पहुंचा और टमाटर खरीदने के लिए एक दुकान पर रुका। जहां पत्नी एक-एक कर टमाटर को चुन-चुनकर एक डालिए में रखे जा रही थी। पति भी पूरी सजगता के साथ अच्छे-अच्छे टमाटर चुनकर अपनी पत्नी को देता है। लेकिन वह उन्हें रखने के बजाय उन्हें रिजेक्ट कर देती है। पति जितनी बार भी अपनी पत्नी को टमाटर उठाकर देता है, उतनी बार उसके दिए हुए टमाटर रिजेक्ट हो जाते हैं। आखिर में वह इस सोच में पड़ गया कि क्या वह एक भी ढंग का टमाटर नहीं चुन सकता या फिर उसकी पत्नी उसे पूरी तरह ही नाकारा समझती है।
वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट
इसी शक को दूर करने के लिए पति एक काम करता है। जिसके बाद उसे इस बात का यकीन हो जाता है कि उसकी पत्नी उसे पूरी तरह से नकारा ही समझती है क्योंकि उसने इस बार जो टमाटर अपनी बीवी के हाथ में थमाया था, वह उसकी बीवी ने ही चुनकर उस डलिए में रखा था। चूंकि ये टमाटर उस शख्स ने उठाकर दिया था इसलिए उसकी वाइफ ने सोचा कि ये तो हमेशा खराब टमाटर ही चुनता है। ऐसे में वह उसके दिए हुए टमाटर को फेंक देती है। यह देख उस शख्स को इस बात का यकीन हो जाता है कि उसकी वाइफ सब्जी खरीदने के मामले में उसे पूरी तरह से नाकारा ही समझती है। जिसके बाद उसका कॉन्फिडेंस और भी नीचे गिर जाता है। इस मजेदार वीडियो को सोशल साइट X पर @ViralFunnyVidM नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक करीब 5 लाख लोगों ने देखा और 4600 लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। faridabadnews24 किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
NEWS SOURCE Credit : indiatv