Self Add

महिला की शादी से पहले का वीडियो दिखाकर धमका रहा था, पार्षद ससुर ने चचेरी बहू का रेप किया

The councillor father-in-law was threatening the woman by showing her pre-marriage video and raped his cousin daughter-in-law

The councillor father-in-law was threatening the woman by showing her pre-marriage video and raped his cousin daughter-in-law
IMAGES SOURCE : GOOGLE

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में ससुर और बहू के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र में पार्षद ससुर ने अपनी चचेरी बहू को ब्लैकमेल कर उसका रेप किया। आरोपी महिला को उसकी शादी से पहले का एक वीडियो दिखाकर धमका रहा था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित बहू की बेतिया जीएमसीएच में मेडिकल जांच कराई गई। पार्षद समेत अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

पीड़ित महिला ने शिकारपुर थाने में शिकायत करते हुए बताया कि शादी से पहले वह एक शख्स से वीडियो कॉल पर बात करती थी। इसका फायदा उठाकर उस शख्स ने महिला का वीडियो बना लिया था, फिर उसे वायरल कर दिया था। यह वीडियो हाल ही में एक रिश्तेदार के हाथ लग गया।पीड़िता के अनुसार उसके चचेरे ससुर ने एक महीने पहले वीडियो का हवाला देकर उसे ब्लैकमेल किया। फिर धमकी देकर जबरन शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद वह बार-बार सेक्स का दबाव बनाने लगा। महिला के अनुसार बीते 13 मई को दोपहर करीब 12 बजे उसके पति घर पर नहीं थे। तभी आरोपी ससुर उसके घर में घुस गया और डरा-धमका कर उससे संबंध बनाने की कोशिश करने लगा।

महिला ने जब विरोध किया तो उसकी बेटी घर पर आ गई। इससे वह उस दौरान किसी तरह बच गई। पार्षद के लगातार ब्लैकमेल करने से परेशान होकर पीड़िता ने आपबीती अपने पति को सुनाई। इसके बाद जब पति आरोपी से पूछताछ करने गया तो उसके बड़े भाई ने गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। फिर धमकी देकर उसे वहां से भगा दिया। आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like