Self Add

RBI का बड़ा फैसला: जानिए पुराने नोटों का क्या होगा?, जल्द जारी होंगे 20 रुपये के नए नोट

RBI's big decision: Know what will happen to the old notes? New 20 rupee notes will be issued soon

RBI's big decision: Know what will happen to the old notes? New 20 rupee notes will be issued soon
IMAGES SOURCE : GOOGLE

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक अहम घोषणा की है। आरबीआई जल्द ही 20 रुपये के नए नोट जारी करेगा। खास बात यह है कि इन नोटों पर नए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। हालांकि आम जनता को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि पहले से प्रचलन में मौजूद 20 रुपये के सभी नोट पहले की तरह चलन में बने रहेंगे।

कैसा होगा नया नोट?

आरबीआई ने साफ किया है कि नए 20 रुपये के नोट महात्मा गांधी (नई) सीरीज के ही होंगे। इनका डिजाइन भी मौजूदा 20 रुपये के नोट जैसा ही रहेगा। केवल एक बदलाव होगा — नोटों पर अब गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे।

यदि कोई भाई इसके बारे में जानता हो तो इन नंबरों पर संपर्क करें।

पुराने नोटों का क्या होगा?

कई लोगों को यह चिंता हो सकती है कि क्या पुराने 20 रुपये के नोट चलन से बाहर हो जाएंगे? इस पर आरबीआई ने स्थिति साफ कर दी है। आरबीआई ने कहा है कि पहले जारी किए गए 20 रुपये के सभी नोट पूरी तरह वैध रहेंगे। इसका मतलब है कि आप पुराने नोटों से पहले की तरह खरीदारी कर सकते हैं और उन्हें कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

गवर्नर के बदलाव पर होती है यह प्रक्रिया

नए गवर्नर के कार्यभार संभालने के बाद नए हस्ताक्षरों के साथ नोट जारी करना एक सामान्य प्रक्रिया है। इससे बाजार में मौजूद पुराने नोटों पर कोई असर नहीं पड़ता और न ही यह किसी नोट को अमान्य बनाता है।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like