Self Add

यहां जान लें दोनों के नाम और संपत्ति, भारत का सबसे अमीर और सबसे गरीब विधायक कौन?

Here know the names and assets of both, who is the richest and poorest MLA of India?

Here know the names and assets of both, who is the richest and poorest MLA of India?
IMAGES SOURCE : GOOGLE

Richest and Poorest MLA in India: भारत में नेताओं की संपत्ति जानने में अक्सर लोगों की दिलचस्पी रहती है. सांसद और विधायकों की संपत्ति जानने के लिए लोग गूगल सर्च भी करते हैं. इंटरनेट पर इनकी संपत्ति का ब्यौरा मिल भी जाता है. दरअसल, जब भी कोई शख्स चुनाव लड़ता है, तो उसे संपत्ति का हलफनामा देना पड़ता है. इसमें उसकी लेनदारी और देनदारी समेत सारे रिकॉर्ड होते हैं. यही हलफनामा बाद में चुनाव आयोग इंटरनेट पर भी डालता है, ताकि आम जनता को अपने नेता की जानकारी रहे.

रिपोर्ट में सामने आई बात
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी ADR ने कुछ समय पहले एक रिपोर्ट जारी की थी. इसमें देश के सबसे अमीर और सबसे गरीब विधायक की संपत्ति के बारे में बताया गया है. दिलचस्प बात ये है कि सबसे अमीर विधायक भी भाजपा से हैं और सबसे गरीब विधायक भी भाजपा के ही हैं. रिपोर्ट बताती है कि प्रमुख राजनीतिक पार्टियों में भाजपा विधायकों के पास सबसे अधिक संपत्ति है. चलिए, जानते हैं कि देश का सबसे अमीर और सबसे गरीब विधायक कौन है?

देश का सबसे अमीर MLA कौन?
ADR की रिपोर्ट बताती है कि मुंबई के घाटकोपर ईस्ट से BJP के विधायक पराग शाह भारत के सबसे अमीर MLA हैं. पराग शाह के पास करीब 3400 करोड़ रुपये की संपत्ति है. दूसरे नंबर पर कर्नाटक के कनकपुरा से कांग्रेस विधायक और डिप्टी CM डीके शिवकुमार हैं. उनकी संपत्ति 1413 करोड़ रुपये है.

देश का सबसे गरीब MLA कौन
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में सबसे गरीब विधायक निर्मल कुमार धारा हैं. निर्मल कुमार पश्चिम बंगाल की इंदस सीट से भाजपा के MLA हैं. उनके पास मात्र 1700 रुपये की संपत्ति है.

4092 विधायकों पर रिसर्च
गौरतलब है कि ADR की रिपोर्ट में चुनाव लड़ने से पहले विधायकों की ओर से दिए गए हलफनामों का विश्लेषण है. इस विश्लेषण में देश के 28 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के 4092 विधायक शामिल हैं.

NEWS SOURCE Credit :zeenews

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like