Corona Case In Faridabad: सभी को किया होम आइसोलेट, फरीदाबाद में कोरोना के मिले 5 नए मरीज
Corona Case In Faridabad: Everyone has been home isolated, 5 new corona patients found in Faridabad

फरीदाबाद में लगातार कोरोना केसों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिले में 4 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही मरीजों की कुल संख्या 21 तक पहुंच गई है। हालांकि मिले मरीजों को हेल्थ विभाग को किसी ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी नहीं दी जा रही है। बता दें फरीदाबाद में अभी तक कोरोना संक्रमण वाले मरीजों की संख्या 21 पहुंच चुकी है। जिनमें से 11 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 10 एक्टिव केस हैं। सभी मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया गाय है। जहां पर डाक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
सोमवार को 28 लोगों की कोरोना जांच के लिए सेंपल
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को 28 लोगों की कोरोना जांच के लिए सेंपल लिए गए हैं, जिनमें से 4 मरीज में कोरोना का संक्रमण मिला है। इनमें सेक्टर-21 की 31 साल की महिला, सेक्टर-35 की 30 वर्षीया महिला, सेक्टर-76 का 23 वर्षीय युवक, सेक्टर-31 का 32 वर्षीय युवक शामिल है। इन सभी में बुखार और खांसी जैसे सामान्य लक्षण देखे गए थे, जिसके बाद उन्होंने निजी अस्पतालों में जाकर टेस्ट कराया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया है।
चिकित्सा अधिकारी ने की लोगों से ये अपील
उधर, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे कोरोना से बचाव को लेकर सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि केवल जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें। नियमित रूप से हाथ धोते रहें, भीड़भाड़ से बचें। अपने आसपास सफाई बनाए रखें। उन्होंने कहा कि यदि किसी को जुकाम, खांसी या बुखार जैसे लक्षण महसूस हो तो तुरंत जांच कराएं और दूसरों से दूरी बनाए रखें।
NEWS SOURCE Credit :punjabkesari