जान लें डिहाइड्रेशन के लक्षण, कहीं आपके शरीर में पानी की कमी तो नहीं हो गई है
Know the symptoms of dehydration, is there any shortage of water in your body

गर्मियों में अक्सर शरीर में पानी की कमी पैदा होने की वजह से लोग डिहाइड्रेशन की समस्या का शिकार बन जाते हैं। यही वजह है कि गर्मियों के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पानी पीने और वॉटर कंटेंट वाली खाने-पीने की चीजों का सेवन करने की सलाह दी जाती है। आइए डिहाइड्रेशन की समस्या के दौरान दिखाई देने वाले कुछ कॉमन लक्षणों के बारे में जानते हैं।
गौर करने वाली बात
अगर आपकी यूरिन का कलर गहरा पीला है, तो हो सकता है कि आप डिहाइड्रेशन का शिकार बन गए हों। इसके अलावा गाढ़ा यूरिन भी इसी समस्या की तरफ इशारा कर सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस तरह के लक्षण को नजरअंदाज करने की गलती आपकी सेहत पर भारी पड़ सकती है।
मुंह सूखना या फिर होंठ फटना
क्या आपका मुंह बार-बार सूख रहा है? अगर हां, तो इसका मतलब है कि आपके शरीर को पानी की जरूरत है यानी आपके शरीर में पानी की कमी है। इसके अलावा डिहाइड्रेशन की वजह से आपके होंठ भी फट सकते हैं। रूखे-फटे होंठ या फिर मुंह सूखना, इस तरह के लक्षणों को मामूली समझकर इग्नोर करने की गलती न करें वरना आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं।
ऊर्जा की कमी
जब शरीर में पानी की कमी होती है, तब आपके शरीर को ऊर्जा की कमी महसूस हो सकती है और आपको थकान-कमजोरी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा चक्कर आना भी डिहाइड्रेशन का लक्षण हो सकता है। अगर आपको दिन भर में 4-5 बार से कम पेशाब हो रही है, तो हो सकता है कि आपके शरीर में पानी की कमी पैदा हो गई हो। गर्मियों में मौसम में इस तरह के लक्षणों को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। अगर आपको एक साथ ये सभी लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए।
NEWS SOURCE Credit :indiatv