Mainpuri News: फोन कर कहा- दूल्हा-दुल्हन सबको गोली मार दूंगा, प्रेमिका की शादी तय हुई तो सिरफिरे ने दी धमकी
Mainpuri News: He called and said- I will shoot the bride and groom, when his girlfriend's wedding was fixed, the madman threatened

मैनपुरी: युवती की शादी से एक दिन पहले ही सिरफिरे युवक ने फोन कर गांव में बरात आने पर दूल्हा-दुल्हन की गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी है। आरोपित ने दूल्हे के स्वजन को युवती से प्रेम संबंध होने की बात कहकर शादी तोड़ने को कहा। जब युवती के स्वजन ने आरोपित से ऐसा करने से मना किया तो उसने गाली-गलौज कर मारने की बात कही।
आरोपित की धमकियों से युवती और स्वजन दहशत में आ गए। पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। एलाऊ थाना क्षेत्र की गांव निवासी एक युवती की शादी किशनी क्षेत्र के निवासी युवक से तय हुई है। मंगलवार 10 जून को युवती की बरात आनी है। परंतु इससे पहले ही गांव का ही रहने वाले सिरफिरे अमन कुमार ने दूल्हा के स्वजन को फोन करके बताया कि उसके युवती से प्रेम संबंध हैं। यदि वह लोग गांव में बरात लेकर आए तो दूल्हा-दुल्हन सहित सभी की गोली मारकर हत्या कर देगा। ससुराल वालों ने जब धमकी मिलने की जानकारी युवती के स्वजन को दी तो युवती के भाई ने आरोपित के घर जाकर शिकायत की। जिस पर वह लोग आग बबूला हो गए और गाली गलौज करने लगे।
पीने से सेहत को मिल सकते हैं कमाल के फायदे, नींबू पानी में मिलाएं काला नमक
आरोपित अमन और उसके परिवार के अवनीश, अतुल व शालजा ने भी जान से मारने की बात कही। जिससे युवती सहित उसके स्वजन दहशत में हैं। पीड़िता के भाई ने एलाऊ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित अमन, अवनीश, अतुल और शालजा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। एलाऊ थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपितों की तलाश में जुटी है। दबिश भी दी जा रही है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।
NEWS SOURCE Credit :jagran