फ्लैट में चलती थी देह व्यापार, नहीं बख्शा बेटी को भी, मां नहीं ये तो दलाल है!
Prostitution was going on in the flat, even the daughter was not spared, this man is not a mother but a pimp!

हावड़ा के बैंकड़ा इलाके में रहने वाली श्वेता खान उर्फ फुल्तुसी और उसका 26 वर्षीय बेटा अरियान एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की आड़ में कुछ ऐसा कर रहे थे, जिसे जान आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. दरअसल, दोनों मां बेटे मिलकर अडल्ट फिल्म और देह व्यापार का नेटवर्क चला रहे थे. इतना ही नहीं दोनों फुल्तुसी ने तो अपनी बेटी को भी नहीं बख्शा. जी हां, फुल्तुसी ने अपनी ही नाबालिग बेटी ईशिका को भी इस रैकेट में धकेलने की कोशिश की, लेकिन जब ईशिका ने इसका विरोध किया, तो उसे भी मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. इस सबके बाद फुल्तुसी की बेटी ने साल 2021 में 18 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली. ईशिका की मौत को लेकर तब भी कई सवाल उठे थे, लेकिन परिवार के राजनीतिक रसूख और धमकियों के कारण मामला दबा रहा.
पूछताछ करने पर बांकड़ा 1 पंचायत के प्रधान अख्तर हुसैन मोल्लाह ने कहा, ‘हम सब जानते थे कि ईशिका को घर में बहुत प्रताड़ित किया जाता था. फुल्तुसी और आरियन ने कोई सबूत नहीं छोड़ा, लेकिन उनकी सच्चाई सब जानते थे.’ स्थानीय व्यापारी मसूद आलम खान ने भी एक चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि, ‘मेरा बेटा और ईशिका 12वीं तक क्लासमेट थे. एक बार ईशिका ने मेरे बेटे से कहा कि वह इस नरक से निकलना चाहती है. उसने सरकारी नौकरी की परीक्षा के लिए उससे ₹1500 उधार भी लिए थे. उसकी मौत के बाद फुल्तुसी ने मुझसे ₹2 करोड़ की मांग की और कहा कि अगर नहीं दिए तो झूठा मुकदमा कर देगी, लेकिन मैंने पुलिस में शिकायत की और जांच के बाद मेरी बेगुनाही साबित हुई.’
फुल्तुसी की मां शहनाज बेगम ने भी बताया कि उनकी नातिन को बहुत दुख सहना पड़ा था. वहीं, फुल्तुसी के पिछले पति मोहम्मद सैयद मुरसलीम ने आरोप लगाया कि फुल्तुसी ने उनसे सिर्फ पैसों के लिए शादी की थी और बाद में उनके परिवार को भी मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. फुल्तुसी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उसके कई राजनीतिक नेताओं के साथ फोटो मौजूद हैं. उसने कई बार अपने राजनीतिक संबंधों का इस्तेमाल कर लोगों को डराया-धमकाया भी. बताया जा रहा है कि वह तृणमूल कांग्रेस की माइनॉरिटी सेल की स्थानीय इकाई से जुड़ी थी और 2024 के लोकसभा चुनावों में उसने प्रचार भी किया था. राज्य के मंत्री अरूप राय ने इस पर प्रतिक्रिया दी थी, ‘मैं इस महिला को नहीं जानता. अगर किसी ने व्यक्तिगत रूप से पार्टी के नाम का दुरुपयोग किया है, तो उसकी जांच होगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी. पार्टी ऐसे किसी कृत्य का समर्थन नहीं करती.’
NEWS SOURCE Credit :news18