NEET UG 2025: बोलीं- माता-पिता का सपना हुआ पूरा, नूंह की सय्यद जैनब हुसैन ने हासिल किए 551 अंक
NEET UG 2025: Said- Parents' dream came true, Syed Zainab Hussain of Nuh scored 551 marks

नूंह : देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET (UG)-2025 का परिणाम घोषित हो गया है। नूंह की सय्यद जैनब हुसैन पुत्री जाकिर हुसैन ने NEET UG 2025 की परीक्षा में एक नया कीर्तिमान हासिल किया है। सय्यद जैनब अल्वी समाज की पहली लड़की है जिसने अपने जिला नूंह मेवात और अपने समाज का नाम रोशन किया है .जिसने neet की परीक्षा में 551 अंक हांसिल किये है। बेटी के परिणाम को देखकर परिजनों के खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। सय्यद जैनब ने सिर्फ अपने माता-पिता का ही नहीं, बल्कि पूरे इलाका मेवात का नाम रोशन कर दिया। सय्यद जैनब ने बताया कि आज वह बहुत खुश है क्योंकि आज उसका और उसके माता-पिता का सपना पूरा हुआ है। इस सपने के लिए दिन रात मेहनत की जिसका फल आज मुझे मिला है।
Ahmedabad plane crash : मृतकों के परिजनों को 25 लाख की राहत राशि, एयर इंडिया का बड़ा ऐलान
सय्यद जैनब के पिता जाकिर हुसैन ने कहा कि आज उनका व उनके माता-पिता का सपना पूरा हो गया है परिवार व इलाका मेवात में बेटी ने उनका सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। जाकिर हुसैन ने कहा कि उन्हें खुशी इस बात की है कि मेवात इलाके में पहली neet की परीक्षा का श्रेय उनकी बेटी को जाता है जिसके लेकर खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।
NEWS SOURCE Credit :punjabkesari