Self Add

Home Cleaning Mistakes: जान लीजिए काम की बात, घर की सफाई करते समय ये 8 गलतियां करना पड़ सकता है महंगा, समय के साथ पैसा भी होगा बर्बाद

Home Cleaning Mistakes: Know this important thing, making these 8 mistakes while cleaning the house can be costly, along with time, money will also be wasted

Home Cleaning Mistakes: Know this important thing, making these 8 mistakes while cleaning the house can be costly, along with time, money will also be wasted
IMAGES SOURCE : GOOGLE
Home Cleaning Mistakes: घर की सफाई हर इंसान करता है, लेकिन क्या हर कोई सही तरीके से करता है? शायद नहीं. अक्सर हम सोचते हैं कि हमने बहुत अच्छे से सफाई कर ली, लेकिन थोड़ी ही देर बाद घर दोबारा गंदा लगने लगता है. इसकी सबसे बड़ी वजह होती है कुछ ऐसी आम गलतियां जो हम जाने-अनजाने कर बैठते हैं. इन गलतियों की वजह से न सिर्फ मेहनत बेकार जाती है, बल्कि समय और बिजली-पानी जैसी चीजों की भी बर्बादी होती है. कई बार तो फर्नीचर या उपकरण भी खराब हो जाते हैं. सफाई का मकसद होता है घर को साफ, सुंदर और स्वस्थ रखना, लेकिन जब तरीका ही गलत हो, तो नतीजा उल्टा भी हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि सफाई करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाए ताकि मेहनत का पूरा फायदा मिल सके. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ क्लीनिंग मिस्टेक्स जिन्हें हम सबको सुधारना चाहिए.
1. बिना योजना के सफाई करना
कई लोग बिना कोई तय योजना के कभी भी कहीं से भी सफाई शुरू कर देते हैं. इससे गंदगी एक कोने से दूसरे कोने में फैलती रहती है और काम अधूरा लगता है. हमेशा सफाई ऊपर से नीचे और अंदर से बाहर की दिशा में करें, जिससे गंदगी सही तरीके से हटे.

2. डस्टिंग से पहले वैक्यूम करना
अगर आप पहले वैक्यूम और फिर डस्टिंग करते हैं तो यह सबसे आम लेकिन बड़ी गलती है. ऐसा करने से जो जगह पहले साफ की गई थी, वह फिर से गंदी हो जाती है. सही तरीका है पहले फर्नीचर, पंखे, अलमारियां आदि की डस्टिंग करें और उसके बाद ही फर्श वैक्यूम करें.
3. सतहों पर सीधे क्लीनर स्प्रे करना
कई लोग क्लीनर को सीधे शीशे, लकड़ी या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सतह पर छिड़क देते हैं, जिससे वे धीरे-धीरे खराब हो जाते हैं. क्लीनर को पहले किसी सूती या माइक्रोफाइबर कपड़े पर डालें और फिर उससे सतह को पोंछें.
4. गंदे कपड़े और झाड़ू दोबारा इस्तेमाल करना
अगर आप एक ही झाड़ू, पोंछा या कपड़ा बार-बार बिना धोए इस्तेमाल करते हैं, तो आप गंदगी साफ नहीं कर रहे, बल्कि उसे पूरे घर में फैला रहे हैं. साफ-सफाई के कपड़े हर हफ्ते साबुन या गर्म पानी से धोना जरूरी है.

5. वॉशिंग मशीन में ढेर सारे कपड़े भर देना
कई लोग एक साथ ढेर सारे कपड़े धोने के चक्कर में मशीन को पूरा भर देते हैं, जिससे कपड़े ठीक से साफ नहीं होते और मशीन पर भी ज्यादा दबाव पड़ता है. हमेशा कपड़ों को हल्के से स्पेस के साथ डालें ताकि पानी और साबुन अच्छे से सर्कुलेट हो सके.
6. एक ही क्लीनर हर सतह के लिए इस्तेमाल
कई लोग एक ही केमिकल क्लीनर पूरे घर के लिए इस्तेमाल कर लेते हैं, चाहे वह किचन हो, बाथरूम हो या लकड़ी का फर्नीचर. हर सतह की जरूरत अलग होती है और गलत क्लीनर से सतह खराब हो सकती है. जहां जरूरी हो वहां हल्के साबुन और पानी का इस्तेमाल करें और लकड़ी के लिए स्पेशल वुड क्लीनर ही लें.

7. बाथरूम की सफाई को नजरअंदाज करना
कई लोग बाथरूम की सफाई हफ्ते में एक बार करते हैं या तब जब बहुत गंदा दिखने लगे. जबकि बाथरूम में हर दिन गंदगी, नमी और बैक्टीरिया पनपते हैं. टॉयलेट सीट, नल, सिंक और बाल्टी-मग को हर दूसरे दिन साफ करना चाहिए. वरना बदबू और बीमारी दोनों फैल सकते हैं.

 

8. पुराने केमिकल्स का इस्तेमाल करना
कई बार लोग सफाई के पुराने बचे हुए केमिकल्स और क्लीनर को महीनों तक इस्तेमाल करते रहते हैं, बिना ये जांचे कि वो अब असरदार हैं भी या नहीं. कुछ क्लीनर समय के साथ अपना असर खो देते हैं या उनकी बनावट बदल जाती है. पुराने क्लीनर का उपयोग सतहों को नुकसान पहुंचा सकता है या सफाई का असर खत्म कर सकता है. इसलिए हमेशा एक्सपायरी डेट चेक करें और समय पर क्लीनर बदलते रहें.
NEWS SOURCE Credit :news18

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like