Self Add

International Yoga Day: केंद्रीय मंत्री मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी हुए शामिल, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर फरीदाबाद में दिखा उत्साह

International Yoga Day: Union Minister Krishan Pal Gurjar also participated, enthusiasm seen in Faridabad on International Yoga Day

International Yoga Day: Union Minister Krishan Pal Gurjar also participated, enthusiasm seen in Faridabad on International Yoga Day
IMAGES SOURCE : GOOGLE

फरीदाबाद, मिथलेश मिश्रा:  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दैनिक जागरण और वैश्य समाज सेक्टर 28-31 के संयुक्त तत्वावधान में सेन्ट्रल पार्क में आयोजित योग शिविर में शहरवासियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। शेर के मुख्य अतिथि शिविर के मुख्य अतिथि केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर थे, जिन्होंने उद्योगपति एमपी रूंगटा, संस्था अध्यक्ष विनेश अग्रवाल महासचिव बीआर सिंगला के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर योग शिविर का शुभारंभ किया। देव योग संस्थान के संचालक योग गुरु देव राज आर्य ने योग कराया। शिविर में पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता, लघु उद्योग भारती की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रमुख उद्योगपति अरुण बजाज, कन्फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए के वाइस चेयरमैन रणवीर सिंह, भाजपा नेता मनमोहन गुप्ता, पार्षद अनिल नागर सहित विभिन्न आरडब्ल्यूए, सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर संगीत की धुन पर विभिन्न योग आसन धनुरासन।

Home Cleaning Mistakes: जान लीजिए काम की बात, घर की सफाई करते समय ये 8 गलतियां करना पड़ सकता है महंगा, समय के साथ पैसा भी होगा बर्बाद

इसके अलावा गरूडासन, बध-पद्मासन, शलभासन, अर्ध मत्स्येन्द्रासन, हलासन, सरल नटराज आसन, उत्तनपादासन, गौमुखासन, भुजगांसन, वृक्षासन, वक्रासन, पवनमुक्तासन, मयूरासन सहित योग क्रियाएं अनुलोम-विलोम, प्राणायाम आदि कर स्वस्थ लाभ लिया। शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया। संगीतमय ध्यान एवं योग साधना शिविर में तबला वादक सुरेन्द्र भाटिया, बांसुरी वादक प्रदीप और हारमोनियम पर जितेन्द्र तायल की टीम ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति से मन मोहा। इस‌ अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे विश्व में 21 जून का दिन योग दिवस के रूप में मनाया जाता है।‌

International Yoga Day 2025: किस शख्स ने दुनिया को बताई योग की ताकत 132 साल पहले

योग प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति है, पर लोग इससे विमुख हो गए थे। वर्ष 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले योग के महत्व को नए सिरे से पूरी दुनिया को परिचय करवाया। आज 175 से अधिक देशों में योग हो रहा है। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल ने सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने दैनिक जागरण और वैश्य समाज का पिछले एक दशक से लगातार सेंट्रल पार्क में योग शिविर आयोजित करने की सराहना की।

NEWS SOURCE Credit :jagran

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like