वजह जानकर लगेगा झटका, शाह रुख खान पर केस करेंगी ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ की Barkha Singh?
You will be shocked to know the reason, will 'Criminal Justice 4's Barkha Singh file a case against Shah Rukh Khan?

मुंबई: अभिनेत्री बरखा सिंह इन दिनों ओटीटी पर सक्रिय हैं। वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस 4 में युवा वकील शिवानी माथुर की भूमिका में नजर आईं बरखा से कुछ फटाफट सवाल-जवाब में खुलकर चर्चा हुई है।
किसी कलाकार पर केस करना हो तो किस पर करेंगी?
मैं शाह रुख खान पर केस करूंगी कि आपको कोई हक नहीं कि आप इतने सारे लोगों के दिल चुराएं। इस केस में जज किसे रखना चाहेंगी? इसकी जज उनकी पत्नी गौरी मैम को बनाना चाहूंगी। मुझे लगता है कि वो मेरे पक्ष में निर्णय देंगी।

स्क्रीन पर पसंदीदा वकील कौन हैं?
क्रिमिनल जस्टिस के माधव मिश्रा (पंकज त्रिपाठी)।
पसंदीदा रोमांटिक सीन, जिसे देखकर मन करता हो कि काश मैंने इसमें अभिनय किया होता?
फिल्म कुछ कुछ होता है में रानी मुखर्जी और शाह रुख खान के बीच का वो सीन जिसमें शाह रुख चुटकी बजाते हैं और रानी ओम जय जगदीश हरे आरती गाती हैं।
पसंदीदा रोमांटिक डॉयलाग?
कुछ कुछ होता है फिल्म का ही डायलाग है कि हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं, शादी भी एक बार होती है… और प्यार भी एक बार होता है।
.jpg)
प्यार व्यक्त करने का बेस्ट तरीका?
सामने वाले व्यक्ति को महत्वपूर्ण महसूस कराना। उसके मन की बात समझने की कोशिश करना।
प्यार में बढ़ते कदम कब रोक देंगी?
जब कोई झूठ बोले, किसी का अपमान करता दिखे।
सपना जो अधूरा हो?
मुझे जासूस की भूमिका निभानी है। जिसमें एक्शन और खोजबीन करने को मिले।
सबसे अनुशासित कलाकार कौन लगा?
माधुरी दीक्षित मैम। फिल्म मजा मा की शूटिंग के दौरान वह कभी लेट नहीं हुईं, वह पूरी तैयारी करके आती थीं।
किसके साथ काम करने से पहले सबसे ज्यादा नर्वस थीं?
सुभाष घई निर्देशित फिल्म 36 फार्महाउस में विजय राज सर के साथ काम करने से पहले बहुत नर्वस थी। हालांकि, उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया।
इन मूवीज और सीरीज में नजर आईं बरखा
बरखा इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट वह ऋतिक रोशन की फिल्म मुझसे दोस्ती करोगी में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने द साबरमती रिपोर्ट में भी अहम भूमिका अदा की थी। इतना ही नहीं कैसी हैं ये यारियां और इनजीनियरिंग गर्ल्स जैसी वेब सीरीज में भी वह दिखाई दे चुकी हैं। लेकिन उनके सबसे अधिक लोकप्रियता क्रिमिनल जस्टिस 4 से मिली है।
NEWS SOURCE Credit :jagran
