Video सोशल मीडिया पर वायरल, कार की डिग्गी का ऐसा इस्तेमाल आज तक नहीं देखा था
Video viral on social media, never seen such use of car trunk before

आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया का यूज कर रहा है। क्या यूथ, क्या बुजुर्ग और क्या ही बच्चे, हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैं और दिन में थोड़ा समय तो हर कोई सोशल मीडिया पर बिता रहा है। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन कुछ समय एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी ऐसे कई सारे वायरल वीडियो देखे ही होंगे। कभी जुगाड़ तो कभी स्टंट, कभी हंसी-मजाक तो कभी लोगों की लापरवाही का वीडियो वायरल होता है। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें किसी की बेवकूफी ही नजर आ रही है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या दिखा।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक कार सड़क पर चल रही है और पीछे की डिग्गी खुली हुई है। उस कार की डिग्गी में कोई सामान नहीं रखा है बल्कि उसमें चार लड़कियां बैठी हुई हैं। अब वो कहां जा रही हैं ये तो नहीं पता और यह भी साफ नहीं है कि वो सवारी के तौर पर जा रही हैं मगर जो भी है, इस तरह से लोगों को कार की डिग्गी में बैठाकर ले जाना तो सही नहीं है। उस गाड़ी के पीछे जाते लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो अब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर ved_yadav_raosahav नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 6 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मामा ये क्या हो रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- जा ये रही हैं, शर्म मुझे लग रही है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये वही लड़कियां हैं जिनको कार में बैठने का बहुत शौक है। वहीं बहुत सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।
News source credit: indiatv
