फरीदाबाद: 34 दुकानदारों के चालान काटे नियम तोड़ने पर
फरीदाबाद : ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम की टीम ने बृहस्पतिवार को सेक्टर-7-10 तथा 9-10 मार्केट में नियम तोड़ने वाले 34 दुकानदारों के चालान किए। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर अतिक्रमण किया हुआ था। कई दुकानदार ऐसे भी मिले, जिन्होंने नियम को नजरअंदाज कर दुकानें खोली हुई थी। जिला प्रशासन की ओर से पहले ही आदेश दिए गए थे कि एक दिन दायें और दूसरे दिन बायीं तरफ की दुकान खुलनी चाहिए।
क्षेत्रीय कर अधिकारी अनिल रखेजा ने बताया कि चेतावनी देने के बाद भी कई दुकानदार अतिक्रमण कर रहे हैं। कोरोना संकट के दौर में बाजारों पर खास ध्यान देने की जरूरत है। कई जगह शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि नियमों की अनदेखी करने पर प्रत्येक दुकानदार का 500 रुपये का चालान किया गया है। उन्होंने कहा कि चेतावनी दी गई कि अगर कोई दुकानदार दोबारा नियम तोड़ते हुए पकड़ा गया तो जुर्माने की राशि दोगुनी कर दी जाएगी।