Self Add

फरीदाबाद: संजय कालोनी सेक्टर-52 में असामाजिक तत्वों ने शराब पीकर हंगामा किया

फरीदाबाद। संजय कालोनी पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित सेक्टर-52 में मंगलवार रात असामाजिक तत्वों ने शराब पीकर हंगामा किया। युवकों ने सेक्टर के लोगों से झगड़ा किया और पत्थर मारकर एक युवक का सिर भी फोड़ दिया। वार्ड-4 के पार्षद जयवीर खटाना ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस को दी गई शिकायत में सेक्टर-52 निवासी बिट्टू ने बताया कि मंगलवार शाम रात करीब 8 बजे वह अपने घर में खाना खा रहे थे। इस दौरान किसी ने उनके घर के गेट पर बड़ा सा पत्थर मारा। उन्होंने बाहर निकलकर देखा तो शराब के नशे में धुत दो युवक वहां खड़े थे। युवकों से पत्थर मारने के बारे में पूछा तो दोनों अभद्रता शुरू कर दी। बिट्टू ने उनको पकड़ने का प्रयास किया तो युवकों ने उनके साथ हाथापाई की और बीचबचाव में आई पत्नी को भी डंडा मारा। युवकों के अन्य साथी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने झगड़े के दौरान पत्थर उठाकर एक युवक के सिर पर मार दिया।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea